सीएम ने एयरपोर्ट पर किया पीएम का स्वागत 50 दिन बाद हुई मुलाकात

मुख्यमंत्री बनने के बाद उद्धव ठाकरे पहली बार प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी से मिले. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार शाम को पुणे हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेता एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे.

बीजेपी ने नाता तोड़ने के बाद मोदी-उद्धव की पहली मुलाकात

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन टूट गया था. ठाकरे की चरफ से बीजेपी से रिश्ता खत्म करने और कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार का गठन करने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी.

मुसकुराते हुए नज़र आए सभी नेताप्रधानमंत्री मोदी पुणे में हो रहे पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री की अगवानी करने के बाद ठाकरे मुम्बई रवाना हो गए. केंद्रीय मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और बीजेपी नेता देवेंद्र फड़णवीस ने भी हवाई अड्डे पर मोदी का अभिवादन किया. इस दौरान सभी नेता मुसकुराते हुए नज़र आए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button