सीएम नीतीश ने कुर्जी नाला और आनन्दपुरी नाला निर्माण योजना का किया शिलान्यास

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज 181 करोड़ रुपए लागत के कुर्जी नाला (राजीव नगर नाला) निर्माण योजना तथा 91.27 करोड़ रुपए लागत के आनन्दपुरी नाला निर्माण योजना का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। नीतीश कुमार ने आज पटना जिलान्तर्गत आशियाना दीघा रोड में राजीव नगर के पास बने कार्यक्रम स्थल से 181 करोड़ रुपये लागत की कुर्जी नाला (राजीव नगर नाला) निर्माण योजना का तथा राजापुर पुल के पास बने कार्यक्रम स्थल से 91.27 करोड़ रुपये लागत की आनन्दपुरी नाला निर्माण योजना का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया।

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शिलान्यास करने के बाद कुर्जी नाला एवं आनंदपुरी नाला का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि इस नाला निर्माण योजना के अंतर्गत नाले का पक्कीकरण किया जाएगा और इसके ऊपर सड़क का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन कार्यों को तेजी से पूर्ण करें। नीतीश कुमार ने शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने 21 फरवरी, 2025 को पटना जिले के विकास कार्यों का जायजा लिया था और उस दौरान जिले की कई विकास योजनाओं की घोषणाएं की थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात खुशी है कि आज नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा इन दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास तथा कार्यारंभ किया गया है।

लोगों को जलजमाव से मिलेगी मुक्ति- CM नीतीश
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के पूर्ण होने पर जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी एवं नाले के ऊपर टू-लेन सड़क निर्माण से लोगों को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी। शहर भी साफ-सुथरा और व्यवस्थित दिखेगा। गौरतलब है कि राजीव नगर नाला पटना शहर के जल निकासी के लिये एक महत्वपूर्ण नाला है। इसकी लंबाई 4.26 किलोमीटर है जो दीघा आशियाना रोड से प्रारंभ होकर कुर्जी ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन पर समाप्त होता है।

राजीव नगर नाले का पक्कीकरण एवं इसके ऊपर सड़क निर्माण की लागत राशि 181 करोड़ रुपये है। वहीं आनन्दपुरी नाला पटना शहर के जल निकासी हेतु एक महत्वपूर्ण नाला है। इसकी लंबाई लगभग 04 किलोमीटर है जो बाबा चौक से शुरू होकर अटल पथ एवं ए0एन0 कॉलेज के पास से राजापुर पुल ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशन पर समाप्त होता है। आनन्दपुरी नाले का पक्कीकरण एवं इसके ऊपर सड़क निर्माण की कुल लागत राशि 91.27 करोड़ रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button