सीएम कमलनाथ का सर्वे तय करेगा, कांग्रेस में किसको मिलेगा मौका, किसका कटेगा टिकट

आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है। यहां पार्टी ने लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारी के लिए फॉर्मूला तैयार किया है। कांग्रेस ने 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य तैयार किया है और इसे ‘विन 29’ नाम दिया है। सीएम कमलनाथ का सर्वे तय करेगा, कांग्रेस में किसको मिलेगा मौका, किसका कटेगा टिकट

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 16 लोकसभा सीटों पर विचार विमर्श करने के बाद निर्णय लिया है कि विधानसभा की तर्ज पर लोकसभा के टिकट भी सर्वे कराकर बांटेंगे। लोकसभा प्रभारी और मंत्रियों ने उन्हें उम्मीदवारों के संभावित नाम बंद लिफाफे में सौंपा है। इस सूची का मिलान सर्वे से किया जाएगा और मिलान के बाद कॉमन नाम को फाइनल उम्मीदवारों की सूची में शामिल किया जाएगा। 

यानि कि संभावित उम्मीदवारों में से जिस प्रत्याशी का नाम सर्वे में पाया जाएगा, उसे टिकट दिया जाएगा। यदि बंद लिफाफे में नाम है और सर्वे में नहीं आता है तो पार्टी उसे टिकट नहीं देगी, या फिर उसका टिकट काट दिया जाएगा।  

16 सीटों पर हुई रायशुमारी, 13 और बाकी

मुख्यमंत्री ने बीते सप्ताह में टीकमगढ़, सतना, बालाघाट, उज्जैन, रीवा, मंदसौर, होशंगाबाद, धार, शहडोल, बैतूल, सागर, खरगौन, मंडला, रतलाम, दमोह और विदिशा लोकसभा सीटों के लिए बनाए गए प्रभारियों तथा प्रभारी मंत्रियों से चर्चा कर फीडबैक लिया है। वहीं, 13 सीटों पर रायशुमारी होनी बाकी है। कमलनाथ सभी 29 सीटों पर सर्वे कराएंगे। 

सागर से पूर्व मंत्रियों समेत कई दावेदार

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को सागर और खरगौन लोकसभा सीट का फीडबैक लिया। सागर लोकसभा सीट से कई दावेदार शामिल हैं, जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन, पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री प्रकाश जैन के अलावे भूपेंद्र गुप्ता, भूपेंद्र सिंह मोहासा और अन्य लोगों के नाम शामिल हैं। 

कांग्रेस पार्टी सागर लोकसभा सीट 1991 के बाद नहीं जीत पाई है, इस दौरान आनंद अहिरवार ने जीत दर्ज की की थी। इसके बाद यह सीट सामान्य होने पर बीते ढाई दशक से भाजपा जीत दर्ज करती रही। 

एआईसीसी का सर्वे जारी, राहुल गांधी को सौंपी जाएगी रिपोर्ट 

एआईसीसी यानि कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने राजीव गांधी फाउंडेशन के सदस्यों से लोकसभा सीटों का सर्वे कराना शुरू कर दिया है। इसके सदस्य लोकसभा क्षेत्रों में पहुंचकर आम जनता से चर्चा कर रहे हैं और जनता की पसंद के उम्मीदवार का नाम खोजने में लगे हैं। 

यह टीम लोकसभा प्रत्याशियों के नाम कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंपेगी। उधर, मुख्यमंत्री पर्सनल सर्वे करा रहे हैं। 16 लोकसभा सीटों से प्रभारियों ने लोगों से चर्चा के बाद बंद लिफाफे में संभावित प्रत्याशियों के नाम तय किए हैं, तो सीएम कमलनाथ के पास आ चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button