सीएमएस संस्थापक व पूर्व विधायक डा. जगदीश गांधी एवं डा.भारती गांधी ने घोषित की व्यक्तिगत सम्पत्ति
लखनऊ। पूर्व विधायक एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के संस्थापक डा. जगदीश गाँधी एवं उनकी पत्नी डा. भारती गाँधी ने अपनी व्यक्तिगत सम्पत्ति की घोषणा बेवसाइट www.jagdishgandhiforworldhappiness-org/assets-html पर कर दी है। घोषित सम्पत्ति के अनुसार इन दोनों के पास कुल मिलाकर रू0 19,06,889/- (उन्नीस लाख छः हजार आठ सौ नवासी रूपये) की सम्पत्ति है। डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गाँधी ने घोषित किया है कि उनके पास अचल सम्पत्ति के रूप में कुछ भी नहीं है। वे विगत 60 वर्षों से किराये के मकान में रहते हैं, उनके पास अपना कोई मकान नहीं है। और न ही किसी प्रकार की जमीन व प्रापर्टी आदि है। किसी भी बैंक में उनका कोई लॉकर आदि नहीं है। और न ही किसी प्रकार की विदेशी मुद्रा, सोना, चांदी अथवा किसी प्रकार के आभूषण हैं। इसके अलावा किसी भी बैंक में उनके नाम पर कोई चालू खाता (करेन्ट एकाउन्ट) नहीं है। आप दोनों प्रख्यात शिक्षाविदों ने घोषणा की है कि उपरोक्त वर्णित सम्पत्तियों के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की कोई भी अन्य व्यक्तिगत सम्पत्ति उनके पास इस संसार में नहीं है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने बताया है कि उनके पास 31 मार्च 2019 को रूपये 2,29,735/- मूल्य की एक होण्डा जैज एक्सएमटी ए.सी. कार, रू. 40,000/- के इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉड, इलाहाबाद बैंक, हुसैनगंज शाखा में एफडीआर रूपये 98,311/-, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 100 शेयरों का मूल्य 95.60 प्रति शेयर के हिसाब से रूपये 9,560/-, बैंक ऑफ इंडिया के 100 शेयरों का मूल्य रूपये 104.25 प्रति शेयर रूपये 10,425/- है। आपके पास नगद रूपये 79,790/- है।
इसी प्रकार सी.एम.एस. की संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी के पास 31 मार्च 2019 को रूपये 40,000/- इन्फ्रास्ट्रक्चर बांड, इलाहाबाद बैंक, हुसैनगंज में टैक्स सेविंग एफडीआर रूपये 1,14,796/- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 100 शेयरों रूपये 95.60 प्रति शेयर का मूल्य रूपये 9,560/-, यूटीआई म्यूचुअल फंड की 200 यूनिट रूपये 119.75 प्रति यूनिट (मास्टर गेन) का मूल्य रूपये 23,950/- है। कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड की 1166.006 यूनिट के रूपये 51.705 प्रति दर के हिसाब से रूपये 60,288.07/- और 4964 शेयर हिंदुस्तान कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रति शेयर रूपये 25/- प्रति दर के हिसाब से 1,24,100/- है। इसके अलावा, डा. भारती गांधी के पास नगद रूपये 63,440/- हैं। इसके अलावा, इन दोनों के चार बचत बैंक खाते (1) इलाहाबाद बैंक, हुसैनगंज, बचत बैंक खाता संख्या 20296581190 में रूपये 1,80,447.40/-, (2) इलाहाबाद बैंक, हुसैनगंज, बचत बैंक खाता संख्या 20296592678 में रूपये 42,824.96/- (3) इलाहाबाद बैंक, हुसैनगंज, बचत बैंक खाता संख्या 20296581032 मे रूपये 2,94,448.25/- (4) यस बैंक लि. के बचत बैंक खाता 001890700003782 में रूपये 4,84,813.33/- है। उपरोक्त इन चार बचत बैंक खातों में कुल शेष रूपये 10,02,934/- है।