UPSC एग्जाम का रिजल्ट हुआ डिक्लेयर, 20 मार्च से पर्सनैलिटी टेस्ट

 UPSC एग्जाम का रिजल्ट हुआ डिक्लेयर, 20 मार्च से पर्सनैलिटी टेस्टयूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC ने बुधवार को साल 2016 के मेन एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए। ये रिजल्ट UPSC की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जारी किए गए हैं। इस एग्जाम को पास करने वाले कैंडिडेट्स के पर्सनैलिटी टेस्ट 20 मार्च से शुरू हो सकते हैं। तीन सर्विसेज के लिए चुने जाते हैं अफसर…
 
– बता दें कि सिविल सर्विसेज के एग्जाम तीन स्टेज में होते हैं। प्रिलिमनरी, मेन और इंटरव्यू। इस एग्जाम के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज यानी आईएएस, इंडियन फॉरेन सर्विस यानी आईएफएस और इंडियन पुलिस सर्विस यानी आईपीएस।
– मेन एग्जाम 3 से 9 दिसंबर 2016 में हुआ था।
– यूपीएससी की ऑफिशियल रिलीज में कहा गया है कि सक्सेसफुल कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के वक्त अपने ओरिजनल सर्टिफिकेट्स साथ लाने होंगे। इंटरव्यू यानी पर्सनैलिटी टेस्ट 20 मार्च से यूपीएससी के ऑफिस में शुरू हो सकते हैं।
– इसके बार में तमाम जानकारी यूपीएससी की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
– अगर कोई कैंडिडेट इंटरव्यू लेटर डाउनलोड नहीं कर पाता है तो वो कमीशन से फोन पर भी संपर्क कर सकता है। ये नंबर हैं 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543,इसके अलावा फैक्स इन नंबरों पर किए जा सकते हैं 011-23387310, 011-23384472.
 
Back to top button