ब्रेन ट्यूमर के कारण व्यक्ति के चेहरे या शरीर के अगल-अलग हिस्से अधिकतर सुन्न हो जाते हैं। खासतौर पर अगर ट्यूमर ब्रेन स्टेम पर बढ़ता है। यह वह स्थान है जहां पर मस्तिष्क रीढ़ की हड्डी से जुड़ता है और यहां पर शरीर में सुन्न होने का अहसास होता है।
तेज सिरदर्द
ट्यूमर सिर के किसी भी हिस्से में हो यह खोपड़ी के भीतर प्रेशर पैदा करता है जिसके कारण मरीज को हर वक्त तेज सिरदर्द से लेकर, जी मचलना, उल्टी आदि की समस्या होती है। इतना ही नहीं इसके अलावा व्यक्ति को हमेशा सुस्ती और सोने में परेशानी की शिकायत रहती है।