सिर्फ 7 दिन करें ये आसान काम, करवा चौथ पर मेकअप की जरूरत भी नहीं पड़ेगी

अगर आप करवा चौथ के मौके पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो एक हफ्ते लग के एक काम कर लें।
करवा चौथ के दिन हर महिला चाहती है कि वो सबसे अलग और खास दिखे। अगर आप भी करवा चौथ के मौके पर खूबसूरत और दमकती हुई दिखना चाहती हैं, तो इसकी तैयारी आपको पहले से ही शुरू कर देनी चाहिए। सिर्फ एक दिन का मेकअप आपकी स्किन को वो नेचुरल ग्लो नहीं दे सकता, जो अंदर से आती है।
इसके लिए अगर आप एक हफ्ते पहले से कुछ आसान लेकिन असरदार स्किन और ब्यूटी रूटीन फॉलो करें, तो व्रत वाले दिन आपका चेहरा बिना ज़्यादा मेकअप के भी दमक उठेगा। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि एक हफ्ते तक क्या-क्या करना चाहिए जिससे करवा चौथ के दिन आप न सिर्फ सुंदर दिखें, बल्कि खुद को अंदर से फ्रेश और कॉन्फिडेंट भी महसूस करें।
चेहरा धोएं
चेहरे को करवा चौथ पर चमकाने के लिए एक हफ्ते तक हर रोज सोने से पहले किसी अच्छे फेसवॉश की मदद से स्किन की डीप क्लीनिंग करें। इसके लिए किसी फेसवॉश या गुलाब जल से हल्के हाथों से चेहरा साफ करें। ध्यान रखें कि जो फेसवॉश आप इस्तेमाल कर रहे हों, वो आपके ही स्किन टाइप का ही हो। ऐसा न करने पर आपको दिक्कत हो सकती है।
भाप लें
ये आपको रोज करने की जरूरत नहीं है। हफ्ते में 2 बार, 5 मिनट के लिए गर्म पानी की भाप लें ताकि रोमछिद्र खुलें। इससे आपे चेहरे की डीप क्लीनिंग होगी। इसको रोज तो बिल्कुल भी न करें, ऐसा करने से आपकी स्किन डैमेज भी हो सकती है।
स्क्रब से मसाज करें
वैसे तो हर स्किन टाइप के हिसाब से स्क्रब बाजार में मिल जाते हैं, लेकिन अगर आप घरेलू स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो पिसी हुई चीनी और कॉफी लेकर उससे स्किन का स्क्रब करें। इसे चेहरे पर लगाकर पांच मिनट ऐसे ही रहने दें और फिर हल्के हाथ से मसाज करते हुए चेहरे को साफ कर लें।
फेस मास्क आएगा काम
फेस मास्क भी बाजार में बेहद आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन यदि आप घरेलू मास्क का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो एक चम्मच बेसन. चुटकी हल्दी और दूध मिलाएं। अब इसे चेहरे से लेकर गर्दन पर अप्लाई करें। हल्के हाथों से 2-3 मिनट चेहरे पर मसाज करें और फिर ठंडे पानी से अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
आखिर में लगाएं मॉइश्चराइजर
सबसे आखिर में अपनी स्किन को हाइड्रेट करने के लिए चेहरे पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। आप मॉइश्चराइजर की जगह अपनी स्किन पर एलोवेरा जेल लगा सकती हैं। तो फेस पर एलोवेरा जेल लगाएं और हल्की मसाज करें।





