सिर्फ 6499 रुपये में खरीदें 5200mAh बैटरी और 32MP कैमरा वाला दमदार पोको फोन

POCO C71 की आज से पहली सेल शुरू हो गई है। फोन को आप सिर्फ 6499 रुपये में खरीद सकते हैं। C71 डिवाइस में Unisoc T7250 प्रोसेसर देखने को मिल रहा है जिसे 6GB तक RAM और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। जबकि डिवाइस को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5200mAh की बैटरी दी है।
पोको ने पिछले हफ्ते 4 अप्रैल को भारत में अपना नया बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन पोको C71 पेश किया था। कंपनी ने इस डिवाइस को ऑक्टा-कोर Unisoc T7250 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। यही नहीं इस फोन में 5,200mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है और 32MP का कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा भी डिवाइस में कई खास फीचर्स मिल रहे हैं।
फोन की आज से पहली सेल शुरू हो गई है जहां से आप फोन पर डिस्काउंट भी ले सकते हैं, जिससे ग्राहक इस स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। चलिए पहले पोको C71 के डील्स, डिस्काउंट, स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।
POCO C71 की कीमत और डिस्काउंट ऑफर
पोको ने इस नए डिवाइस C71 की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट पर कई डील्स और डिस्काउंट के साथ पेश किया गया है। फ्लिपकार्ट पर अभी इस स्मार्टफोन की (4GB+64GB वैरिएंट) कीमत सिर्फ 6499 रुपये है।
अन्य डिस्काउंट ऑफर्स की बात करें तो आप फोन पर Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए 5 परसेंट अनलिमिटेड कैशबैक ले सकते हैं। यही नहीं आप फोन को सिर्फ 229 रुपये पर मंथ की EMI पर भी खरीद सकते हैं। फोन कूल ब्लू, डेजर्ट गोल्ड और पावर ब्लैक सहित तीन कलर वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
POCO C71 के खास फीचर्स
पोको के इस लेटेस्ट C71 डिवाइस में Unisoc T7250 प्रोसेसर देखने को मिल रहा है जिसे 6GB तक RAM और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। डिवाइस में Android 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिल रहा है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.88-इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा डिवाइस में 240Hz टच सैंपलिंग रेट मिल रहा है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 600nits है।
32MP का प्राइमरी कैमरा
डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए इस ब्रांड ने इसे TUV Rheinland आई-प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन, लो ब्लू, लाइट, फ्लिकर-फ्री और सर्कैडियन सर्टिफिकेशन से लैस किया बनाया है। कैमरा की बात करें तो POCO C71 में 32MP का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है जबकि फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा मिल रहा है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने इसमें 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की दमदार बैटरी दी है।