सिर्फ ₹150 खर्च किए और जीत गया 1 करोड़! फिर अचानक पहुंचा पुलिस स्टेशन तो सब रह गए हैरान

पश्चिम बंगाल के कोचबिहार जिले के होल्दीबाड़ी इलाके के पास स्थित घुघुड़ंगा बाजार में एक युवक ने अचानक जाकर मानिकगंज पुलिस के सामने हाजिरी दी. इसके बाद पूरी घटना सामने आई. युवक ने मात्र डेढ़ सौ रुपये का लॉटरी टिकट खरीदा था और उसी से उसकी किस्मत रातोंरात बदल गई. आखिर किस तरह बदली किस्मत? सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.

जानिए पूरा मामला?
दरअसल, अरिंदम मलिक नाम का ये युवक लॉटरी टिकट खरीदकर करोड़पति बन गया. एक करोड़ रुपये जीतकर युवक और उसके पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई.

25 सीरीज का एक नंबर खरीदा
मिली जानकारी के अनुसार, “घुघुडांगा बाजार के लक्ष्मण सरकार नामक एक लॉटरी विक्रेता से युवक ने लॉटरी खरीदी थी. उसने 25 सीरीज का एक नंबर खरीदा. उसी लॉटरी में 85E 63204 नंबर पर आखिरकार एक करोड़ रुपये का इनाम मिला. बाकी 24 नंबरों पर भी उसे 24 हजार रुपये का इनाम मिला.

उस दिन लॉटरी जीतने के बाद युवक ने मानिकगंज पुलिस से संपर्क किया. अरिंदम ने बताया, “वह लंबे समय से टिकट खरीदते आ रहे हैं. पहले भी उन्होंने छोटे-मोटे कई इनाम जीते हैं, लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने इतना बड़ा इनाम जीता है. इससे वह और उनका परिवार बहुत खुश हैं. इस पैसे से वह कई काम करने की योजना बना रहे हैं. लेकिन उन्होंने इतना पैसा पाकर किसी और चिंता में न पड़कर सीधे पुलिस से संपर्क किया. अब लॉटरी में जीते पैसे को पाने के लिए उन्हें कोलकाता जाना होगा.”

इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई
इस लॉटरी जीत की खबर फैलते ही इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई. इतना ही नहीं, लॉटरी विक्रेता लक्ष्मण सरकार से लॉटरी खरीदने के लिए और भी कई लोग उमड़ पड़े. इस लॉटरी जीत के कारण लॉटरी खरीदने वालों के बीच विक्रेता लक्ष्मण सरकार की कद्र काफी बढ़ गई है.

Back to top button