‘सिर्फ मासूम ही शिकार….’, पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर खौला Jaat एक्टर Sunny Deol का खून

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकी हमला हुआ जिसमें 27 पर्यटक मारे गए। यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है। घटना पहलगाम शहर से 6 किलोमीटर दूर बैसरन घाटी की है। अब इस मामले में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

सनी देओल ने जाहिर की नाराजगी

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाई। जाट अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, “इस समय दुनिया को केवल आतंकवाद को खत्म करने के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि इसके शिकार केवल निर्दोष लोग हैं, इंसानों को अपने अंदर झांकने की जरूरत है। मैं दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा हूं।” सनी देओल राजनीति में अपनी भूमिका और राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने मुखर रुख के लिए भी जाने जाते हैं हाल ही में वो अपनी फिल्म ‘जाट’ की सफलता को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आर्मी पर जताया विश्वास

हिंसा की निंदा करने वालों में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​भी शामिल थे। सिद्धार्थ ने अपने इंस्टा हैंडल पर आर्मी और उनके त्वरित न्याय पर अपना विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,”जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर आतंकवादी हमला एक कायरतापूर्ण कृत्य है। मुझे हमारे सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है और मुझे यकीन है कि वे आवश्यक कार्रवाई करेंगे और न्याय सुनिश्चित करेंगे। मेरी प्रार्थनाएं और विचार निर्दोष पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं। जय हिंद!

मजहब पूछकर मार दी गोली

आतंकवादियों ने जानबूझकर टूरिस्ट की प्राइम लोकेशन पहलगाम को चुना और अंधाधुंध गोलियां बरसान शुरू कर दिया। आतंकियों ने हरियाणा के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और कानपुर के शुभम को पत्नि के सामने गोली मार दी। दोनों की हाल ही में शादी हुई थी। हमला 22 अप्रैल, मंगलवार दोपहर 2.45 बजे हुआ। इस हमले में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंट फ्रंट यानी TRF ने ली है।

Back to top button