सिर्फ आईटीआर भरकर नहीं पा सकते रिटर्न, पैसा पाने के लिए ये काम करना है बहुत जरूरी

आयकर रिफंड तब मिलता है जब आपने सरकार को जो कर चुकाया है वह आपकी वास्तविक कर देयता से अधिक होता है। यह अतिरिक्त कर वर्ष के दौरान अधिक TDS कटौती या अग्रिम कर भुगतान के कारण हो सकता है। आप अपना आयकर रिटर्न दाखिल करते समय रिफंड का दावा कर सकते हैं।

एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने पर, रिफंड आमतौर पर ई-सत्यापन (E-Verification) के 4 से 5 सप्ताह के भीतर आपके बैंक खाते में जमा हो जाता है। लेकिन सिर्फ आईटीआर फाइल कर देने से ही रिटर्न नहीं मिलता है। इसके लिए कई जरूरी काम भी करने पड़ते हैं। आइए जानते हैं कि अगर आपको रिटर्न का पैसा प्राप्त करना चाहते हैं तो आईटीआर भरने के साथ क्या करना होगा।

क्या होता है Income Tax Refund?
हम आपको आईटीआर रिफंड के बारे में आगे बताएं उससे पहले यह जानना भी जरूरी हैं कि आखिर इनकम टैक्स रिफंड होता क्या है। आयकर विभाग द्वारा आयकर रिफंड तब जारी किया जाता है जब करदाता ने वित्तीय वर्ष के लिए अपनी वास्तविक देयता से अधिक कर का भुगतान किया हो।

यानी अगर आपने टैक्स से अधिक का भुगतान किया है तो सरकार आपको पैसा वापस करेगी। आम तौर पर, taxpayers स्व-मूल्यांकन की अवधारणा के तहत अपने टैक्स बकाया की गणना करने के बाद रिटर्न दाखिल करते समय अपना Tax चुकाते हैं।

रिटर्न पाने के लिए ये काम करना है जरूरी
अगर आपने इनकम टैक्स पोर्टल पर अपना बैंक अकाउंट नंबर नहीं ऐड किया है तो आपका रिफंड अटक सकता है। क्योंकि इसके लिए बैंक अकाउंट का ऐड होना जरूरी है। ई बार अकाउंट बंद हो चुके हैं या डिएक्टिवेट हो जाते हैं ऐसे में रिटर्न का पैसा आपको नहीं मिल पाता है। इसलिए आपको पोर्टल पर जाकर बैंक अकाउंट Add करना होगा।

रिफंड राशि में भुगतान की तिथि से रिफंड जारी होने की तिथि तक 0.5% प्रति माह (6% प्रतिवर्ष) की दर से ब्याज भी मिलता है।

ITR रिफंड पाने के लिए कैसे Add करें बैंक अकाउंट?
अगर आप आईटीआर रिफंड पाना चाहते हैं और आपके इनकम टैक्स पोर्टल पर बैंक अकाउंट नहीं जोड़ा है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप Bank Account जोड़ और वेरीफाई कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको e-Filing पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। इसके लिए यूजर आईडी और पासवर्ड का होना जरूरी है।
लॉगिन करने के बाद आपको अपने My Profile वाले सेक्शन में जाना होगा।
प्रोफाइल पर जाने के बाद आपको My Bank Account जाना होगा।
इसके बाद Add Bank Account पर जाएं।
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा और अपना बैंक अकाउंट नंबर डालें, अकाउंट टाइप और होल्डर टाइप चुनें और बैंक का IFSC कोड फिल करके Validate पर क्लिक कर दें।

इस प्रोसेस के कंप्लीट होने यानी वैलिडेशन सफल होने पर आपको मैसेज आ जाएगा। इसके साथ आपकी स्क्रीन पर इसकी जानकारी भी सामने आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button