सिरोही: जिला परिषद उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी 4167 वोटों से निर्वाचित

जिला परिषद के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने 4167 वोटों से जीत दर्ज की। जिला कलेक्टर ने आज चुनाव परिणामों की घोषणा कर भाजपा के उम्मीदवार को विजयी घोषित किया। इसके बाद उन्हें जीत का प्रमाण पत्र प्रदान कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

सिरोही जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 18 के लिए रविवार को हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार 4167 वोटों से निर्वाचित घोषित किया गया। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अल्पा चौधरी द्वारा उन्हें जीत का प्रमाण पत्र प्रदान कर पद की शपथ दिलवाई गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अल्पा चौधरी ने बताया कि इस चुनाव में भाजपा के दिलीप कुमार को 6377 एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस के नरेश कुमार को 2210 वोट मिले। 267 मतदाताओं ने नोटा में अपने वोट डाले। सोमवार को वोटों की गिनती के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की गई। इसमें भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार को 4167 वोटों से निर्वाचित घोषित किया गया है। इसके बाद उन्हें जीत का प्रमाण पत्र प्रदान कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। रविवार को हुए इस चुनाव में 31.24 प्रतिशत मतदान हुआ था।

जिला परिषद उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत पर भाजपाइयों ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी ने इस जीत को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार की नीतियों की जनस्वीकृति बताया। डॉ. भंडारी ने कहा कि भजनलाल सरकार ने एक वर्ष में ही अपने संकल्प पत्र के 50 प्रतिशत वादों को पूरा किया है। सरकार ने बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कदम उठाए हैं। किसानों की आय बढ़ाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की गई है और किसान सम्मान निधि में भी बढ़ोतरी की गई है।

समारोह में किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गणपतसिंह राठौड़, जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, सिरोही नगर मंडल अध्यक्ष चिराग रावल, झाड़ोली मंडल अध्यक्ष जीतू देवासी, नीतोदा मंडल अध्यक्ष वाल्मीदेवी, पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपालसिंह चारण, रतन गरासिया एवं भाजपा नेता हिम्मत छीपा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। डॉ. भंडारी ने सभी मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए आगामी पंचायत राज चुनावों की तैयारी करने का आह्वान किया।

Back to top button