सिद्धार्थनगर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

सिद्धार्थनगर के भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर अग्रहरि को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उन पर पार्टी की मर्यादा के विपरीत आचरण करने पर कार्रवाई की गई है। आगे पढ़ें और जानें पूरा मामला…
यूपी में भारतीय जनता पार्टी ने सिद्धार्थनगर के जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर अग्रहरि को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला ने जिला उपाध्यक्ष को निष्कासित करने का आदेश जारी किया है। उन पर मर्यादा के प्रतिकूल आचरण करने के आरोप में कार्रवाई की गई है।
बता दें कि जिला उपाध्यक्ष के बारे में मिली शिकायतों के आधार पर और गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष से वार्ता के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने गौरी शंकर अग्रहरि को पार्टी से निष्कासित करने का निर्णय लिया है।
जिला उपाध्यक्ष ने वीडियो को फर्जी बताया
दरअसल, हाल ही में गौरीशंकर अग्रहरि का एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसका संज्ञान लेते हुए उन पर कार्रवाई की गई है। हालांकि जिला उपाध्यक्ष ने वीडियो को फर्जी करार दिया था।