सिख नेता की हत्या की जिम्मेदारी,तालिबान ने ली

pakistan-sikh-leader_23_04_2016-300x225पेशावर। पाकिस्तान के एक प्रमुख सिख नेता और चिकित्सक सरदार पूरन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने ली है। तालिबान ने बयान जारी कर शनिवार को कहा कि उसके विशेष कार्यबल के शार्पशूटर ने सरदार सूरन सिंह को उनके गृह जिले बुनेर में सफलतापूर्वक निशाना बनाया। आतंकी संगठन ने इस तरह की घटनाओं को भविष्य में भी अंजाम देने की धमकी दी है।

अल्पसंख्यक मामलों पर खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के विशेष सहायक सिंह की बुनेर जिले के पीर बाबा इलाके में शुक्रवार को मोटर साइकिल सवार बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार पीर बाबा गांव में किया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार में शामिल हुए। सिंह की हत्या की व्यापक निंदा हो रही है।

क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ का प्रांत में शासन है। उन्होंने अपनी सरकार से हत्या की जांच के लिए आयोग गठित करने को कहा है। 2011 में तहरीक ए इंसाफ में शामिल होने से पहले सिंह जमात-ए-इस्लामी पाकिस्तान में नौ साल तक रहे। इसके अलावा, वह तहसील परिषद के सदस्य थे। पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड से भी वे ज़ुड़े थे।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button