सिंह ने कहा चीन से रणनीतिक साझेदारी मजबूत करेगा भारत

बीजिंग : ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के एजेंडा को अंतिम रूप देने के लिए आज विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की. बता दें कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन चीन के श्यामेन शहर में सितंबर में होगा.

सिंह ने कहा चीन से रणनीतिक साझेदारी मजबूत करेगा भारत

बता दें कि दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अस्ताना की  बैठक में तय निर्देशों पर रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने के कदमों पर चर्चा की है. स्वास्थ्य और अन्य कारणों से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस बैठक में शामिल न हो पाने का जिक्र कर प्रारम्भिक टिप्पणी करते हुए सिंह ने कहा कि दोनों देश परस्पर सम्मान और सहयोग के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं. ताकि व्यापार, वाणिज्य और लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा मिले.

ये भी पढ़े: इंडिया की इस SUPER SEXY ब्यूटी ने विदेश में लोगो के दिलो मचा रखी है खलबली…देखें इसके जलवे

इस मौके पर विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा कि भारत-चीन के साथ रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने और परस्पर वार्ता को लेकर आशावादी है. खास बात यह है कि सिंह ने दोनों देशों के बीच चल रहे चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) और भारत की परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में सदस्यता की कोशिश सहित कई मुद्दों पर मतभेदों का कोई उल्लेख नहीं किया. अधिकारियों के अनुसार दोनों सरकारें विवादास्पद मुद्दों के हल के लिए साझा आधार प्राप्त करने को इच्छुक है.

Back to top button