सावन शिवरात्रि पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, दिन बनेगा और भी खास

पंचांग के अनुसार सावन माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर सावन शिवरात्रि (Sawan shivratri 2025 Wishes) के रूप में मनाया जाता है। कई साधक इस तिथि पर व्रत करते हैं और विशेष विधि-विधान से भगवान शिव और माता पार्वती जी की पूजा करते हैं। इससे भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

मासिक शिवरात्रि का दिन भगवान शिव की आराधना के लिए बहुत ही उत्तम माना गया है। साथ ही इस दिन पर कावड़िएं हरिद्वार से लाए गए जल से शिवलिंग का अभिषेक करते हैं। जिससे उनकी कावड़ यात्रा पूरी होती है।

इस तिथि पर शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। आज यानी 23 जुलाई के दिन सावन शिवरात्रि मनाई जा रही है। ऐसे में आप अपने प्रियजनों व दोस्तों को सावन शिवरात्रि के ये शुभकामना संदेश जरूर भेजें।

सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं (Sawan Shivratri 2025 wishes)
सावन शिवरात्रि पर करिए भोले भंडारी का जाप

महाकाल के जाप से धुल जाते हैं सारे पाप।

सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

अखंड है प्रचंड है

असुरो का अंत है

कैलाश में विराजते

जिनका नाम शिव शंकर है

सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

अकाल मृत्यु वो मरे जो करे काम चाण्डाल का

काल भी उसका क्या बिगाड़े

जो भक्त हो महाकाल का।

सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं।

हाथ में है डमरू

और काल नाग है साथ

जिसकी लीला है अपरम्पार

वो है हमारे भोलेनाथ

सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

कण-कण में बसे हैं शिव

भविष्य से लेकर वर्तमान भी हैं शिव

जगत में गूंजे जिसका नाम

भोलेनाथ हमारे हैं हमारे साथ

सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

एक पुष्प

एक बेलपत्र

बस एक लोटा जल की धार

भोला कर दे सबका उद्धार!

सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।

उर्वारुकमिव बन्धनान्, मृत्योमुर्क्षीय मामृतात्।

हर हर महादेव की गूंज हो हर द्वार,

सावन लाए खुशियों की बाहार

आपके जीवन में खुशियां आए,

यही है हमारी प्रार्थना

सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

शिव-गौरी का रहेगा सिर पर हाथ

खुशहाल रहेगा जीवन हर हाल

शिवरात्रि के मौके पर आपको ढेर सारा प्यार

सावन शिवरात्रि की शुभकामनाएं

शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,

शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं,

आओ सावन में भगवान शिव का नमन करें

उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे

सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button