सावन माह में भोपाल से उज्जैन के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन

भोपाल: सावन माह में भोपाल से उज्जैन महाकाल जाने वाले यात्रियों को लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर, सीहोर, कालापीपल, शुजालपुर, अकोदिया, कालीसिंध, बेरछा, मक्सी और तराना स्टेशनों पर भी रुकेंगी।
सावन माह में भोपाल से उज्जैन महाकाल जाने वाले यात्रियों को लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसकी शुरूआत 10 जुलाई आज से हो रही है। भोपाल से रोज रात 2.15 बजे ट्रेन रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह 7.20 बजे उज्जैन पहुंचेंगी। वहीं, उज्जैन से रात 9 बजे रवाना होकर 1.05 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी।
यहां के यात्रियों को मिलेगा फायदा
यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर, सीहोर, कालापीपल, शुजालपुर, अकोदिया, कालीसिंध, बेरछा, मक्सी और तराना स्टेशनों पर भी रुकेंगी। इससे भोपाल, सीहोर, शाजापुर और उज्जैन के यात्रियों को फायदा मिलेगा। सावन के चलते लाखों श्रद्धालुओं को ट्रेन का फायदा मिलेगा।
ट्रेन का यह शेड्यूल
गाड़ी संख्या 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 10 जुलाई से 31 अगस्त तक उज्जैन से प्रतिदिन रात 9 बजे चलेगी, जो तराना रोड पर रात 9.30 बजे पहुंचेंगी। इस तरह मक्सी में रात 9.45 बजे, बेरछा में रात 10.02 बजे, कालीसिंध में रात 10.15 बजे, अकोदिया में रात 10.35 बजे, शुजालपुर में रात 10.48 बजे, कालापीपल में रात 11.05 बजे, सीहोर में रात 11.36 बजे, संत हिरदाराम नगर में रात 12.40 बजे और भोपाल रेलवे स्टेशन पर रात 1.05 बजे पहुंचेंगी।
11 जुलाई से 1 सितंबर तक संचालन
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09314 भोपाल-उज्जैन पैसेंजर 11 जुलाई से 1 सितंबर तक भोपाल से प्रतिदिन रात 2.15 बजे चलेगी। इसके बाद यह संत हिरदाराम नगर पर रात 2.38 बजे, सीहोर में रात 3.10 बजे, कालापीपल में रात 3.40 बजे, शुजालपुर में सुबह 4.20 बजे, अकोदिया में सुबह 5.40 बजे, कालीसिंध में सुबह 5.10 बजे, बेरछा में सुबह 5.25 बजे, मक्सी में सुबह 5.55 बजे, तराना रोड पर सुबह 6.20 बजे और उज्जैन में सुबह 7.20 बजे तक पहुंचेंगी। प्रत्येक स्टेशन पर ट्रेन 2-2 मिनट के लिए रुकेंगी।
अनारक्षित है ट्रेन
रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित है और मेल/एक्सप्रेस ट्रेन के अनुसार सामान्य श्रेणी का किराया लगेगा। कोच कंपोजीशन के अनुसार, गाड़ी में 7 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआरडी सहित 09 कोच रहेंगे।