सावधान! अगर आप भी खेलते हैं पबजी तो ये खबर जरूर पढ़ लें

हाल ही में अपराध का जो मामला सामने आया है वह मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है। इस मामले में एक युवक की पबजी गेम खेलने के दौरान धोखे से केमिकल पीने से मौत हो चुकी है। इस मामले में मतृक के दोस्त ने पुलिस को इस मामले के बारे में बात करते हुए बताया कि पबजी खेलते हुए उसका मित्र इतना अँधा हो गया था कि पानी की जगह धोखे से केमिकल पी गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

मिली खबर के अनुसार मृतक की पहचान 20 वर्षीय सौरभ यादव के रूप में हुई है और मृतक मूल रूप से ग्वालियर का रहने वाला था और वह पार्किंग लॉट अटेंडेंट का काम करता था। इस मामले में बताया गया है कि वह अपने एक दोस्त संतोष शर्मा के साथ ग्वालियर से आगरा जा रहा था और ट्रेन के सफर के दौरान दोनों एक ही बैग लेकर जा रहे थे। ऐसे में संतोष गहनों की पॉलिश करने का काम करता है, जिसके लिए वह आगरा जा रहा था।

वहीं गहनों को पॉलिश करने का केमिकल एक बोतल में रखा था और संतोष ने आगरा केंट की रेलवे पुलिस (जीआरपी) को बताया कि सफर के दौरान मृतक अपने मोबाइल फोन पर पबजी खेलने में व्यस्त था। खेलने के दौरान वह इतना तल्लीन था कि प्यास लगने पर उसने पानी की बोतल की जगह धोखे से गहनों को साफ करने वाले केमिकल की बोतल निकाली और बिना देखे पी गया।

केमिकल गटकने के बाद सौरभ की हालत एकदम से बिगड़ने लगी और इससे पहले कि दोनों आगरा पहुंचते, गाड़ी के मुरैना स्टेशन पर पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने कहा कि मृतक के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद सारा मामला सामने आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button