साल का आखिरी चंद्रग्रहण कब और कैसे देखें स्मार्टफोन पर लाइव

आज 7 सितंबर को भारत समेत कई देशों में चंद्रग्रहण लगने वाला है जो इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण होगा। यह रात 858 बजे शुरू होगा जिसमें उपच्छाया आंशिक और पूर्ण चंद्रग्रहण शामिल हैं। पीक टाइम रात 1141 बजे होगा। खराब मौसम के कारण अगर आप इसे सीधे नहीं देख पाते तो YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से इसका आनंद ले सकते हैं।
क्या आप जानते हैं आज यानी 7 सितंबर को भारत समेत एशिया और यूरोप के कई देशों में चंद्रग्रहण लगने वाला है। जी हां, यह इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण होने वाला है। मॉनसून सीजन होने की वजह से कई इलाकों पर आसमान बादलों से ढका हो सकता है, जिसके कारण सीधे तौर पर लोग इस खूबसूरत नजारे को दिख नहीं पाएंगे, लेकिन तकनीक की मदद से इस बार भी आप अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट या स्मार्ट टीवी पर चंद्रग्रहण लाइव देख सकते हैं। चलिए पहले जानें चंद्रग्रहण कब-कब दिखाई देगा?
कब-कब दिखाई देगा चंद्रग्रहण?
दरअसल भारत में चंद्रग्रहण की शुरुआत 7 सितंबर रात 8:58 बजे से होने वाली है। उपच्छाया ग्रहण यानी Penumbral Eclipse रात 8:58 बजे से शुरू हो जाएगा। इसके बाद आंशिक चंद्रग्रहण यानी Partial Eclipse रात 9:57 बजे से और पूर्ण चंद्रग्रहण यानी Total Eclipse रात 11:00 बजे से है। जबकि इसका पीक टाइम रात 11:41 बजे से बताया जा रहा है। यानी सबसे खूबसूरत नजारा आप रात को 11 बजे के बाद एन्जॉय कर सकेंगे।
स्मार्टफोन पर देख सकते हैं चंद्रग्रहण लाइव
बता दें कि आज चंद्रग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग कई YouTube चैनल्स पर उपलब्ध होगी। Time and Date का ऑफिशियल YouTube चैनल भी इस घटना की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। जानकारी के मुताबिक इसकी लाइव स्ट्रीमिंग रात 9:30 बजे से शुरू हो जाएगी।
लाइव देखने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
अगर आप स्मार्टफोन या किसी अन्य डिवाइस पर चंद्रग्रहण का लाइव देखने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना बेहद जरूरी है। बेहतर एक्सपीरियंस के लिए आप 5G इंटरनेट का इस्तेमाल करें ताकि उस वक्त बफरिंग न हो।
साथ ही वक्त पर यह भी चेक कर लें कि मोबाइल डेटा बैलेंस कितना बचा हुआ है। अगर आप भी किसी ऐसी जगह हैं जहां मौसम की वजह से आसमान साफ नहीं दिखने की संभावना है, तो वहां रहने वाले लोग भी बिना दिक्कत लाइव स्ट्रीमिंग से इस घटना का आनंद उठा सकते हैं।