सालों से बंद था गुफा का दरवाजा, लड़की ने खोल दिया ‘पाताल लोक’ का रास्ता, तुरंत पहुंच गई दूसरी दुनिया!

दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जिनकी खोज अचानक की गई. लोगों को पता भी नहीं था कि ऐसी जगहें मौजूद भी हैं. अचानक ही किसी ने गलती से कोई दरवाजा खोल दिया और सदियों पुरानी दुनिया लोगों के सामने आ गई. सोशल मीडिया पर अब ऐसे खोजी ग्रुप्स बन गए हैं जो इसी तरह की छिपी दुनिया को ढूंढ-ढूंढकर लोगों के सामने लाते हैं. इनका मकसद है उस दुनिया से लोगों को रूबरू करवाना जो सदियों पहले मौजूद थे लेकिन अब गायब हो चुके हैं.
इंस्टाग्राम पर ऐसे कई पेजेस हैं जो इस तरह की खोज कर लोगों को दिखाते हैं. इंग्लैंड के बर्मिंघम में रहने वाले दोस्तों की एक टीम ने भी ऐसा ही एक अकाउंट बना रखा है. इस अकाउंट का नाम है undergroundbirmingham. इस ग्रुप की एक खास बात है. ये गुफाओं या बंकरों के अंदर की दुनिया ढूंढते हैं. हाल ही में उन्होंने एक गुफा को एक्स्प्लोर किया. जब टीम अंदर गई तो उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. सदियों से बंद इस गुफा के अंदर उन्हें दूसरी ही दुनिया नजर आई.
अंदर था बसा-बसाया घर
टीम को एक वीरान एरिया में बड़ा सा गुफा नजर आया. इसके अंदर जाना काफी रिस्की हो सकता था. कई बार ऐसी गुफाएं खतरनाक जानवरों का घर होती है. लेकिन टीम ने सारे सेफ्टी मेजर्स का ध्यान रखते हुए गुफा का दरवाजा खोल दिया. लाइट्स के साथ जब टीम अंदर गई तो हैरान रह गई. अंदर पूरा का पूरा घर था. इसमें फ्रिज से लेकर रोजमर्रा के इस्तेमाल का सारा सामान मौजूद था. अंदर पानी की पाइपलाइन भी थी. ऐसा लग रहा था कोई यहां अपने परिवार के साथ रहता था लेकिन किसी कारणवश उसे इसे छोड़कर जाना पड़ा. फ्रिज में एक्सप्लोरर्स को काफी सामान भी मिला.
अंदर से था पाताल का रास्ता
इस गुफा के अंदर सोने तक की जगह बनाई गई थी. जब एक्सप्लोरर्स और अंदर गए तो गुफा के अंदर से ही नीचे जाने की सीढ़ियां भी थी. ये सीढ़ियां पाताल की तरफ जा रही थी, जहां से कई सुरंगें नजर आई. एक्सप्लोरर्स कुछ सुरंगो के अंदर गए जिसके रास्ते काफी संकरे थे. किसी में आगे पानी भरा था तो कोई जंगल में दूसरी तरफ जाकर खुलता था. लोगों को ऐसी जगहों को एक्सप्लोर करने वाले वीडियोज काफी पसंद आ रहे हैं. इन्हें लाखों व्यूज मिलते हैं. यही वजह है कि टीम ढूंढ-ढूंढकर ऐसी जगहों पर जाकर वीडियो बनाती है.