साली से जीजा- केवल दो तरह के आदमी औरत को समझ नहीं पाते

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग बेहद कम उम्र में ही तनाव का शिकार हो रहे हैं। इसका सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। अगर आप ऐसे माहौल में स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लीजिए।
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Funny Chutkule) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…..
जीजा- केवल दो तरह के आदमी औरत को समझ नहीं पाते
साली- कौन-कौन?
जीजा- कुंवारे और विवाहित
साली- और जो समझ जाते हैं वो?
जीजा- वो तो फिर साधु-संत बनकर आश्रम पकड़ लेते हैं…..
मैंने पूछा चांद से देखा है कहीं मेरे यार सा हसीं,
चांद ने कहा- इश्क में अंधा तू है, मैं नहीं…..
चांद ने लड़कियों पर गुस्सा करते हुए कहा-
जब लड़कियां कुंवारी होती हैं, तो चांद में अपना होने वाला पति देखती हैं
और जब शादी हो जाती है, तो अपने बच्चों से कहती है-
वो देखो चंदा मामा….
औरत- पंडित जी मेरा पति घर आते ही मुझे बहुत मारता-पीटता है
पंडित जी- ये लो ताबीज, जैसे ही पति घर आए इसे दांतों के नीचे दबा लेना
7 दिन बाद औरत पंडित जी के पास दोबारा आयी और बोली-
पंडित जी ताबीज का बड़ा फायदा हुआ, अब मेरा पति मुझे मारता-पीटता नहीं
पंडित जी- फायदा ताबीज से नहीं बल्कि जुबान बंद रखने से हुआ है…..
सुरेश शराब पीकर नंबर डायल करता है, तभी लड़की की आवाज आती है
कॉल करने के लिए आपके पास पर्याप्त बैलेंस नहीं है, कृपया रिचार्ज करवाएं
सुरेश- बस जानेमन तुमसे बात हो जाती है ये ही काफी है मेरे लिए…..
लड़का- एक ही कपड़े पहनकर रोज घूमती हो, अजीब नहीं लगता?
लड़की- यह मेरी ऑफिस यूनिफार्म है,
बेरोजगार आदमी……
टीचर- रिंकी बताओ वेल्डिंग और वैडिंग में क्या अंतर है?
रिंकी- मैम वेल्डिंग में पहले चिंगारी निकलती है और फिर
हमेशा के लिये गठबंधन हो जाता है
लेकिन वैडिंग में पहले गठबंधन होता है और जिंदगीभर
चिंगारिया निकलती रहती है….