साली की सगाई में नहीं आए शोएब मलिक, मांगी माफी

हैदराबाद(19 सितंबर):टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की बहन अनम की सगाई 17 सितंबर को हुई। समारोह में परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और सानिया मिर्जा के दोस्त शरीक हुए। सगाई में सानिया मिर्जा के पति और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शोएब मलिक नहीं आए। हालांकि शोएब ने ट्वीट कर सगाई में शामिल नहीं होने पर माफी मांगी है। शोएब ने ट्वीट किया,”अनम और अकबर को सगाई की दिल से बधाई। माफ करना मैं नहीं आ पाया, लेकिन वादा करता हूं निकाह में जरूर आऊंगा।”
सानिया मिर्जा ने अपनी बहन के साथ की फोटो सोशल मीडिया ट्विटर पर साझा भी किया, जिसमें शोएब नहीं दिखे।
सानिया ने अपनी बहन की सगाई में प्रसिद्ध मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया लहंगा पहना था। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा, “मेरी सुंदर बहन अनम मिर्जा।” अनम ने जनसंचार और फिल्म निर्माण का कोर्स किया है। उनके होने वाले पति अकबर रशीद हैदराबाद में ही बिजनेसमैन हैं।