सारा अली खान को जिम निकलते वक्त बच्चों ने कहा कुछ ऐसा, वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने वर्क फ्रंट के अलावा अपनी रियल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. सारा अपनी फिटनेस पर खास फोकस रखती हैं और रूटीन से अपनी वर्कआउट क्लासेज जाती हैं. हाल ही में जब वह अपनी पिलाटे क्लासेज से निकल रही थीं तो फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें क्लिक कर रहे थे. तभी कुछ ऐसा हुआ जो काफी क्यूट था.
घरों की रेलिंग्स और छतों पर खड़े सारा अली खान के नन्हें फैन्स उन्हें पुकार रहे थे और ये देखकर सारा अली खान अपनी मुस्कान नहीं रोक पाईं.
सारा अली खान को बच्चे ‘सारा दीदी’ कहकर पुकार रहे थे और सारा उनकी तरफ वेव कर रही थीं. सारा का ये अंदाज काफी क्यूट था.
फिल्म केदारनाथ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली सारा अली खान ने ब्लैक टॉप पहना हुआ था जिसपर सफेद रंग के डॉट्स थे और ब्लैक एंड व्हाइट कलर की लोअर.
सारा ने सिल्वर कलर का एक बैग कैरी किया हुआ था जो देखने में काफी अट्रैक्टिव लग रहा था. उन्होंने लो पोनी टेल के साथ हेयर बैंड लगाया हुआ था.
सारा अली खान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म कुली नंबर वन और लव आज कल में नजर आएंगी.