सामने आई द‍िल्ली पुलिस और वकील के बीच झड़प की तस्वीरे, देखे कैसे थाने के अंदर प‍िटी पुलिस

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसमें पुरानी दिल्ली कोतवाली के एसएचओ को 10  टांके आए. वहीं, एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया जो आईसीयू में भर्ती है. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं ज‍िनमें द‍िख रहा है क‍ि कैसे पुल‍िसवालों को खुद को लॉकअप में बंद कर जान बचानी पड़ी.

वकीलों ने जब पुलिस पर हमला किया तो सभी पुलिस वाले खुद को बचाने के लिए अदालत के लॉकअप की तरफ भागे और सबने खुद को अंदर बंद कर लिया.

वकीलों की भीड़ ने लॉकअप का ताला तोड़ने की कोशिश की. जब ताला तोड़ने में कामयाबी नहीं मिली तो लॉकअप के आगे के हिस्से को आग के हवाले कर दिया. किसी तरह से पुलिस वालों ने वकीलों को लॉकअप से बाहर निकाला और लॉकअप को सेफ जोन में बदला और फोर्स आने तक वहीं छिपकर बैठे रहे.

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को  पुलिस और वकीलों के बीच हिंसक झड़प हुई. मामला इतना बढ़ा गया था कि पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी.

दरअसल, तीस हजारी कोर्ट में शन‍िवार को एक वकील ने गलत जगह पर गाड़ी पार्क की. पुलिस ने गाड़ी को हटाने के लिए तुरंत कहा जिसके बाद दोनों के बीच में कहासुनी शुरू हो गई.

इस लड़ाई-झगड़े में कुछ और वकील भी शामिल हो गए तो  पुलिस ने उनमें से कुछ वकीलों को उठाकर कोर्ट के ही लॉकअप में बंद कर दिया जिसके बाद वकील और उग्र हो गए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button