सामने आई डॉन ब्रैडमैन की 71 साल पुरानी रंग बिरंगी वीडियो

सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में गिने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमेन की 71 साल पुरानी एक फुटेज को नेशनल फिल्म एंड साउंड आर्किव ऑफ ऑस्ट्रेलिया (एएफएसए) ने जारी किया है। एनएफएसए द्वारा अपनी वेबसाइट पर जारी इस फुटेज में ब्रैडमेन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर एफ किप्पैक्स और डब्ल्यूए ओल्डफील्ड के बीच 26 फरवरी 1949 को खेले गए प्रदर्शनी मैच में खेल रहे हैं।
क्रिकेटर डैरेन सैमी को ‘नागरिकता’ देगा पाकिस्तान, जानें पूरा मामला…
एएफएसए ने कहा कि 16एमएम की इस फुटेज को जॉर्ज होब्स द्वारा शूट किया गया माना जा रहा है जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एसीबी सूचना विभाग के लिए कैमरापर्सन के तौर पर काम किया था और बाद में एबीसी टीवी पर रहे थे। 66 सेंकेड के वीडियो में आवाज नहीं है लेकिन एससीजी पर 41,000 दर्शकों को देखा जा सकता है।
डॉन ब्रैडमैन क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज माने जाते रहे हैं। इस 5 फुट 7 इंच लंबे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 52 टेस्ट मैचों में 99.94 की अविश्वसनीय औसत से 6996 रन बनाए थे। इस दौरान ब्रैडमैन ने 29 शतक और 13 अर्धशतक जड़े। टेस्ट क्रिकेट में उनकी सबसे बड़ी पारी 334 रनों की थी। जबकि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ब्रैडमैन ने 234 मैच खेले और 95.14 की औसत से 28067 रन बनाए।