सानिया मिर्जा से पहली मुलाकात में शोएब मलिक ने बोला था ये बड़ा झूठ, सामने आई…

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में टेनिस कोर्ट पर वापसी करेगी। वे इन दिनों कोर्ट पर वापसी के लिए तैयारी में जुटी हुई हैं। उन्होंने अपने पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।

सानिया साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में एक रेस्टॉरेंट में शोएब से मिली थी। सानिया ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वे अभी तक यही समझ रही थी कि उनकी शोएब से अचानक ही मुलाकात हुई है और कुदरत को उन्हें एक करना था इसलिए वे इस तरह मिले। लेकिन सालों बाद उन्हें पता चला कि शोएब को यह मालूम था कि सानिया उस रेस्टॉरेंट में हैं और वे इसी वजह से वहां पहुंचे थे।

सानिया और शोएब की अप्रैल 2010 में हैदराबाद में शादी हुई थी और इसके बाद उनका वलीमा पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था। भारत और पाकिस्तान की दो खेल हस्तियों की शादी बहुत चर्चा में रही थी। सानिया ने पिछले साल 2018 में बेटे इजहान मलिक को जन्म दिया था।

लोगों को पता भी नही चला कब से शुरू है भारत ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज, उधर ऑस्ट्रेलिया टीम का हो गया ऐलान

33 साल की सानिया अगले साल जनवरी में होबार्ट में होने वाले डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट से प्रतिस्पर्धात्मक टेनिस में वापसी करेंगी। उन्होंने पिछली बार अक्टूबर 2017 में चीन ओपन में हिस्सा लिया था। वे होबार्ट में यूक्रेन की नादिया किचेनॉक के साथ महिला डबल्स में हिस्सा लेंगी। वे 2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन में अमेरिका के राजीव राम के साथ मिक्स्ड डबल्स में उतरने की योजना बना रही हैं।

सानिया अपने करियर में 6 ग्रैंड स्लैम खिताब (3 मिक्स्ड डबल्स और 3 महिला डबल्स) हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने मार्टिना हिंगिस के साथ टेनिस कोर्ट पर दबदबा बनाया था और साल की समाप्ति वाला डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब भी जीता था।

37 साल के शोएब ने इंग्लैंड में इस साल संपन्न वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने खुद को टी20 टीम में चयन के लिए उपलब्ध बताया है लेकिन सिलेक्टर्स अब उन्हें चुनने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। शोएब ने 20 साल के इंटरनेशनल करियर में 35 टेस्ट मैच, 287 वनडे और 111 टी20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने इस दौरान 11695 इंटरनेशनल रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button