साधना सिंह के बचाव में आए बीजेपी MLA सुरेंद्र सिंह, बोली ये बात

बलिया। जून 1995 में हुए राज्य गेस्ट हाउस कांड की घटना के बाद भी मायावती ने जिस तरह से सपा से गठबंधन किया है, उससे स्पष्ट हो गया है कि मायावती स्वाभिमान शून्य महिला हैं। साधना सिंह ने कहा कि वह हिटलर स्वभाव की हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती दलित एक्ट का डंक मारती रही हैं।
ये भी पढ़े :-अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय में साधु संतों के लिए कही ये बात 
बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने बसपा प्रमुख मायावती को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली अपनी पार्टी की विधायक साधना सिंह का खुलकर बचाव किया है। बैरिया क्षेत्र से विधायक सिंह ने साधना के बयान को सही करार देते हुए कहा कि स्वाभिमान शून्य व्यक्ति को किन्नर कहा जाता है। सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जून 1995 में हुए राज्य गेस्ट हाउस कांड की घटना के बाद भी मायावती ने जिस तरह से सपा से गठबंधन किया है, उससे स्पष्ट हो गया है कि मायावती स्वाभिमान शून्य महिला हैं।
सपा और बसपा के साथ-साथ केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने भी बीजेपी विधायक की इस टिप्पणी की निंदा की थी। बसपा ने इस सिलसिले में विधायक के खिलाफ बबुरी थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
साधना सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने पर कहा कि मुकदमा कैसे दर्ज होगा, हम लोग लड़ाई लड़ेंगे।
ये भी पढ़े :-पश्चिम बंगाल: अमित शाह आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रैली करेंगे कल 
बता दें कि मुगलसराय क्षेत्र से भाजपा विधायक साधना सिंह ने चंदौली जिले के करणपुरा गांव में शनिवार को आयोजित किसान कुंभ कार्यक्रम में मायावती का जिक्र करते हुए कहा “हमको तो उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ना तो महिला लगती है और ना ही पुरुष। इनको तो अपना सम्मान ही समझ में नहीं आता है। जिस महिला का इतना बड़ा चीर हरण हुआ लेकिन कुर्सी पाने के लिए उसने अपने सारे सम्मान को बेच दिया। ऐसी महिला मायावती का हम इस कार्यक्रम के माध्यम से तिरस्कार करते हैं।
उन्होंने कहा वह महिला नारी जाति पर कलंक है। जिस महिला की आबरू को बीजेपी के नेताओं ने लुटते-लुटते बचाया उसी ने सुख-सुविधा के लिए अपने वर्चस्व को बचाने के लिए अपमान को पी लिया। ऐसी महिला तो किन्नर से भी ज्यादा बदतर है। वह ना नर है, ना महिला है उसकी किस श्रेणी में गिनती करना है। हालांकि मामला तूल पकड़ते देख साधना ने माफी मांग ली थी।

Back to top button