साख बचाने के लिए धोनी इन खिलाड़ियों को देंगे मौका, आरसीबी में होगी तूफानी बैटर की वापसी!

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू प्लेऑफ में जाने के काफी करीब है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने अगले मैच में आरसीबी की कोशिश होगी कि वह जीत हासिल करे और नंबर-1 की कुर्सी पर बैठ प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी काफी मजबूत करे। चेन्नई इस सीजन अच्छी फॉर्म में नहीं है और इसलिए आज होने वाले मैच में आरसीबी का पलड़ा भारी लग रहा है। हालांकि, चेन्नई को हल्के में लेना आरसीबी के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।
वहीं चेन्नई के लिए प्लेऑफ के रास्ते बंद हो चुके हैं। अब उसे सिर्फ साख की लड़ाई लड़नी है। इसके अलावा आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में चेन्नई की नजरें बदला लेने पर होंगी। आरसीबी ने इस सीजन चेन्नई को चेन्नई में ही हराया था। ये उसकी 2008 बाद चेन्नई के घर में उसके खिलाफ पहली जीत थी। एमएस धोनी आरसीबी से बदला लेने के लिए अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकते हैं।
इस खिलाड़ी को दिखाएंगे बाहर का रास्ता
चेन्नई को अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में दीपक हुड्डा को मौका मिला था जो फेल रहे थे। आरसीबी के खिलाफ एमएस धोनी उन्हें बाहर कर सकते हैं। उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है या फिर हो सकता है कि विजय शंकर की प्लेइंग-11 में वापसी हो जाए। बाकी कोई और बदलाव चेन्नई की प्लेइंग-11 में नजर नहीं आता हे।
आरसीबी में होगी तूफानी बल्लेबाज की एंट्री
आरसीबी ने अपना पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उसके घर में खेला था। इस मैच में आरसीबी को जीत मिली थी। हालांकि, टीम के तूफानी ओपनिंग बल्लेबाज फिल सॉल्ट इस मैच में नहीं खेले थे। उनकी जगह जैकब बैथेल को मौका मिला था। सॉल्ट की चोट को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है। वह फिट हैं या नहीं ये अभी तक। अगर वह फिट नहीं होते है तो फिर जैकब का खेलना तय है, लेकिन अगर फिट हो जाते हैं तो फिर सॉल्ट का खेलना पक्का है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), शेख रशीद, आयुश महात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, विजय शंकर, अंशुल कम्बोज, नूर अहमद, खलील अहमद।
आरसीबी: रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।