साउथ अफ्रीका निकलने से पहले हेयर सैलून पहुंचे धोनी, जल्दी देखें…खुद भी आजमाएं

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार चुकी टीम इंडिया की नजरें अब वनडे और टी20 सीरीज पर है. टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके धोनी वनडे और टी20 सीरीज में जलवा बिखेरने को तैयार हैं. इससे पहले धोनी ने हेयर सैलून जाकर अपना लुक भी चेंज कर लिया है. धोनी ने इसकी वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसे फैंस को पसंद भी किया.
सन् 2007 में जब धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप का कप्तान बनाया गया तो उस दौरान वह अपने लंबे बालों के चलते चर्चा में रहते थे. धोनी के बालों का क्रेज फैंस पर कुछ इस कदर सवार था कि हर कोई उनकी तरह हेयर स्टाइल करने के लिए बेताब रहता था. हालांकि कुछ सालों बाद धोनी ने अपना हेयर स्टाइल बदलते हुए बालों को छोटा कर लिया था लेकिन इस दौरान भी उनकी पर्सनेलिटी में कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं दिखा.
धोनी तब भी फैंस के चहेते बने रहे और उनके हेयर स्टाइल को तेजी से अपनाया जाता रहा. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 135 रनों से शिकस्त दी थी. भारतीय बल्लेबाज एक बार फिर दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर विफल साबित हुए. पदार्पण करने वाले लुंगी नगिडी की अगुआई में मेजबान टीम के गेंदबाजों ने उन्हें घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 73 रनों से हराया था. दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने चौथी पारी में 287 रनों का लक्ष्य रखा था. भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 50.2 ओवरों में ही 151 रनों पर ही ढेर हो गई.