सांसद: गरीबों के लिए बिजली, इलाज और शौचालय की व्यवस्था…

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने परसपुर के डेहरास से बेलवानोहर गांव तक पदयात्रा की। उन्होंने पुरैना गांव में जनसभा को संबोधित करके केंद्र सरकार द्वारा संचालित कई महत्वपूर्ण योजनाओं को विस्तार से बताया। कहा कि गरीबों के लिए बिजली, इलाज और शौचालय की व्यवस्था इस सरकार ने की है। आवागमन के लिए सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।

डेहरास में प्रधान पुत्र अमरेंद्र सिंह, पुरैना विवेक सिंह व जनमेजय सिंह, कटैला अकील, धर्मनगर कुलदीप सिंह व बेलवानोहर में पंकज पांडेय पदयात्रा में शामिल हुए। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बिदेश्वरी प्रसाद सिंह उर्फ लाल साहब, नगर पंचायत अध्यक्ष पति वासुदेव सिंह, प्रधान संघ के अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह पिकू, पसका के संतबहादुर सिंह पिकू, ओमप्रकाश मिश्र, सीपी सिंह, पप्पू सिंह, डबलू सिंह, संतशरण त्रिपाठी, राममनोहर तिवारी, कुंवर बहादुर सिंह, अशोक, शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button