सांप के साथ हीरोपंती दिखा रहा था लड़का, जहरीले कोबरा ने भी पैरों पर डसा

वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक व्यक्ति सड़क पर पड़े सांप को हटाने की कोशिश कर रहा है। वह हाथ में एक लंबा डंडा लिए हुए है और उससे सांप को भगाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन कोबरा भी शांत बैठने वाला नहीं था।
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी की सांसें थम सी गईं। इस वीडियो में एक शख्स एक बेहद खतरनाक और जहरीले कोबरा सांप से भिड़ता हुआ नजर आ रहा है। जगह एक पहाड़ी रास्ते की लग रही है, जहां पर काफी लोग खड़े होकर यह पूरा नजारा देख रहे थे। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि एक व्यक्ति सड़क पर पड़े सांप को हटाने की कोशिश कर रहा है। वह हाथ में एक लंबा डंडा लिए हुए है और उससे सांप को भगाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन कोबरा भी शांत बैठने वाला नहीं था। जैसे ही आदमी उसे छेड़ता है, वैसे ही सांप पलटकर उस पर हमला करने की कोशिश करता है। यहां तक कि वह बार-बार फन उठाकर सीधे शख्स की ओर झपटता है।
सांप के साथ मजाक करना शख्स को पड़ा भारी
इसी दौरान अचानक वह शख्स हिम्मत करके सांप को पीछे से पकड़ लेता है। लेकिन यही उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हो जाती है। क्योंकि जैसे ही उसने सांप को हाथ में पकड़ा, वैसे ही कोबरा और ज्यादा गुस्से में आ गया और तेजी से आदमी के ऊपर हमला कर दिया। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि सांप बार-बार उस व्यक्ति के पैर पर काटने की कोशिश करता है। कुछ ही पलों बाद यह डरावना नजारा और भी खतरनाक हो जाता है, जब सांप सच में उस आदमी के पैर में काट लेता है।
शख्स के पैरों पर सांप ने काटा
इसके बाद व्यक्ति खुद को बचाने की पूरी कोशिश करता है। वह इधर-उधर पैर हिलाता है, लेकिन सांप काफी फुर्तीला है और बिना रुके हमला करता जाता है। यह पूरा सीन देखने वालों की रूह कांप जाती है। वहीं आसपास खड़े लोग केवल तमाशा देख रहे थे। कुछ लोग अपने मोबाइल फोन निकालकर इस घटना को रिकॉर्ड करने लगते हैं तो कुछ सिर्फ खड़े होकर देख रहे हैं।
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोग इसे देखकर दंग रह गए। ज्यादातर लोगों ने उस आदमी को काफी लापरवाह बताया। कई यूजर्स ने लिखा कि बिना किसी तैयारी या सुरक्षा के सांप को पकड़ना बिल्कुल बेवकूफी है। एक शख्स ने तो यहां तक कह दिया कि यह कदम पागलपन से कम नहीं है। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि उस इंसान ने अपनी जान खतरे में डाल दी, सिर्फ एक सांप को हटाने के लिए।