सहरसा के पासवान टोला में सिलिंडर ब्लास्ट, शिक्षक की हुई मौत

सुपौल जिले के पासवान टोला में अवैध तरीके से गैस सिलिंडर भंडारण और रिफिलिंग के दौरान धमाका हुआ, जिसमें 30 वर्षीय शिक्षक सचिन कुमार की मौत हो गई। धमाके की वजह से घर का शटर टूटकर सचिन के सिर पर गिरा।
सुपौल जिले के पासवान टोला में अवैध तरीके से गैस सिलिंडर का भंडारण और रिफिलिंग कर रहे मोहम्मद खुर्शीद के मकान में सिलिंडर ब्लास्ट होने से 30 वर्षीय शिक्षक सचिन कुमार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक सचिन कुमार सुपौल जिले के निवासी थे। वह पासवान टोला के बगल में गौतम नगर में किराए के मकान में रहते थे, पढ़ाई करते थे और ट्यूशन भी पढ़ाते थे।
प्रत्यक्षदर्शी राजा मिश्रा ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे सचिन साइकिल से घर से निकले थे। जैसे ही वह खुर्शीद के घर के पास पहुंचे, अचानक सिलिंडर ब्लास्ट हुआ। धमाके की वजह से घर में बने शटर टूटकर सचिन के सिर से टकरा गया। उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मुहल्ले के बुजुर्ग विजय चंद्र झा ने बताया कि धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग घर छोड़कर भागने लगे। यह रिहायशी इलाका है और स्थानीय लोगों ने पहले भी इस अवैध सिलिंडर भंडारण को लेकर शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
घटना के बाद मौके पर सदर डीएसपी आलोक कुमार और थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। डीएसपी आलोक कुमार ने बताया कि राधा कृष्णा नगर में सिलिंडर ब्लास्ट की सूचना मिली थी। शटर टूटने से एक राहगीर घायल हुआ और उसकी मौत हो गई। घर के मालिक की भी चोट लगी है, जिसका इलाज किसी निजी क्लिनिक में चल रहा है। पुलिस ने मार्केटिंग ऑफिसर को जांच के लिए तलब किया है और FSL टीम को भी सूचित किया गया है। सभी बिंदुओं पर जांच जारी है।