सस्ते में करना चाहते हैं विदेश यात्रा तो इन 5 देशों में जाएं

घूमने-फिरने का शौक सभी को होता हैं. कई लोगों की चाहत होती है कि वो विदेश घूमने जाएँ लेकिन खर्च अधिक होने के कारण कई बार उन्हें ये प्लान कंकाल करना पड़ता है. लेकिन अगर यात्रा सस्ती हो तो आप इसके बारे में सोच सकते हैं.

कई देश ऐसे हैं जहां आपके पैसों की कीमत करोड़ों में है और आप सस्ते में विदेश यात्रा का आनंद ले सकते हैं. यानि आपके कुछ ही रुपया आपको विदेश की यात्रा करा सकते हैं. आइये जानते हैं उस देश के बारे में जहां भारतीय रूपये की कीमत वहां की करेंसी से ज्यादा हैं.

वियतनाम
वियतनाम में आपका 1 रुपया वहां के 350 रूपये के बराबर होता हैं. यहां 1 लाख रुपये की कीमत है 3.5 करोड़.

बेलारूस
बेलारूस में आपका 1 रुपया वहां के 216 रुबल के बराबर होता हैं. यहां अगर आपके पास 1 लाख रुपये 2.1 करोड़ रुपये हो जाएगी.

इंडोनेशिया
इंडोनेशिया में आपका 1 रुपया वहां के 206 इंडोनेशियन रुपाह के बराबर होता हैं. यहां 1 लाख रुपये की कीमत 2 करोड़ हो जाएगी.

कम्बोडिया
कम्बोडिया में आपका 1 रुपया वहां के 63 कम्बोडियल रेयल के बराबर होता हैं. यहां अगर आपके पास 1 लाख रुपये है, तो उसकी कीमत यहां 63 लाख रुपये होगी.

कोस्ता रीका
कोस्ता रीका में आपका 1 रुपया वहां के 8 कौलोन्स के बराबर होता हैं. यह मध्य अमेरिका का एक छोटा-सा शहर है. जो कैरिबियाई और पेसिफिक सागर से घिरा हुआ है. अगर आपके पास 1 लाख रुपये है, तो यहां उसकी कीमत 8 लाख हो जाएगी.

Back to top button