सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, ‘भारत’ में करने जा रहे कटरीना कैफ से शादी…

सलमान खान (Salman Khan) अक्सर अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहते हैं । फैंस के मन में ये सवाल रहता है कि सलमान 50 साल के हो चुके हैं लेकिन अभी तक उन्होंने शादी क्यों नहीं की । सलामन से जब भी ये सवाल पूछा जाता है वो हर बार इसे टाल देते हैं । 

अब इतने सालों बाद सलमान खान की शादी को लेकर मीडिया में खूब चर्चा हो रही है । खबर है कि सलमान ‘भारत’ में शादी करने जा रहे हैं । फैंस के मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि सलमान की दुल्हन आखिर कौन होगी। तो हम बता दें कि वो लड़की और कोई नहीं कटरीना कैफ हैं ।
जी हां, सलमान खान, कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ रील शादी करने जा रहे हैं । रील शादी यानी कि फिल्म ‘भारत’ में सलमान खान और कटरीना कैफ की शादी का एक सीक्वेंस शूट होना है । इस फिल्म में दोनों की शादी का ये सीन जल्द शूट होने वाला है ।
शादी की शूटिंग के साथ एक गाना भी होगा । इस गाने को वैभवी मर्चेंट ने कोरियोग्राफ किया है । खबरों के मुताबिक, सेट पर शादी का सेटअप लगाने की तैयारियां चल रही हैं । फूलों से सेट को डेकोरेट कर दिया गया है । ये सलमान और कटरीना का साथ में दूसरा गाना होगा ।
इससे पहले एक गाना माल्टा में शूट किया गया था । दोनों आजकल इसी की तैयारी में बिजी हैं । सलमान इस सीक्वेंस को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते । सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ ईद के मौके पर रिलीज होगी । फिल्म में कटरीना कैफ लीड एक्ट्रेस हैं ।
कुछ दिनों पहले ही फिल्म का टीजर आया था । दर्शकों ने टीजर को काफी पसंद किया है । फिल्म में सलमान 20 साल से लेकर 72 साल तक के अलग-अलग लुक में नजर आएंगे । टीजर में भी इसी की एक झलक दिखी थी । फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है ।