सलमान खान की कुछ ऐसी फिल्में जो आजतक नहीं हुईं रिलीज, सामने आए ये चौका देने वाले कारण…

सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर जितनी चर्चा होती है उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उतना ही अच्छा प्रदर्शन करती हैं. सलमान खान वो एक्टर हैं, जिनकी फिल्मों का इंतजार सभी को बेसब्री से होता है. ऐसे में उनकी कोई फिल्म ना बने या फिर अटक जाए तो फैंस को बेहद दुःख होता है.

क्या आपको पता है कि सालमान खान की ऐसी कई फिल्में हैं, जो कभी रिलीज नहीं हो पाईं. आइए आपको बताते हैं इनके बारे में…

रण क्षेत्र

बाहूबली स्टार प्रभास के फैंस के लिए खुशखबरी, 2020 में करने वाले है शादी

फिल्म मैंने प्यार किया के बाद सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी पूरे बॉलीवुड में फेमस हो गई थी. इन दोनों को फिल्म रण क्षेत्र के लिए साथ में साइन किया गया था. लेकिन फिर भाग्यश्री की शादी हो गई और फिल्म को आगे बढ़ा दिया गया. बाद में ये फिल्म बंद हो गई.

दिल है तुम्हारा

1991 में सलमान खान, सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्री मिलकर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म में काम करने वाले थे. इस फिल्म का सिर्फ पहला ही शेड्यूल ही शूट हुआ था कि राजकुमार संतोषी को दूसरी फिल्म के लिए साइन कर लिया गया. राजकुमार ने बॉबी देओल की फिल्म बरसात के लिए शेखर कपूर को रिप्लेस किया था. इसकी वजह से दिल है तुम्हारा नहीं बन पाई और डब्बे में बंद होकर रह गई.

घेराव

दिल है तुम्हारा के बंद होने के बाद सलमान खान को साइन किया गया था. इस फिल्म में सलमान संग मनीषा कोइराला थीं और डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ही इसे बनाने वाले थे. लेकिन ये फिल्म अपने पहले शेड्यूल तक भी नहीं पहुंची और मुहूर्त के बाद ही बंद हो गई.

ऐ मेरे दोस्त

इस फिल्म में सलमान खान के साथ अरबाज खान, दिव्या भारती और करिश्मा कपूर थे. इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत एक गाने की रिकॉर्डिंग से हुई थी, लेकिन इसके आगे कुछ नहीं हुआ. इस गाने को बाद में सलमान की 1996 में आई फिल्म मझदार में इस्तेमाल किया गया था.

बुलंद

इस फिल्म की शूटिंग सलमान खान ने सोमी अली के साथ की थी. ये दोनों उस समय रिश्ते में हुआ करते थे और फिल्म की आधी से ज्यादा शूटिंग खत्म कर चुके थे. फिर ये फिल्म बंद क्यों हो गई ये किसी को नहीं पता.

राम

1994 में इस फिल्म से सोहेल खान अपना बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने वाले थे और लगभग आधी फिल्म शूट भी हो गई थी. इसके बाद प्रोडक्शन में दिक्कत आई और फिल्म बजट के बाहर जाने लगी. फिर कुछ दिक्कत हुई और फिल्म को रोक दिया गया. इस फिल्म में सलमान खान के साथ अनिल कपूर और पूजा भट्ट होने वाले थे.

चोरी मेरा नाम

इस फिल्म में सलमान खान संग सुनील शेट्टी, शिल्पा शेट्टी और काजोल थे. इसके चर्चे हर तरफ हुए और ये आधी शूट भी हो गई थी. इस फिल्म के बंद होने का कारण अभी तक किसी को नहीं पता. लेकिन इस ही फिल्म से सलमान खान और सुनील शेट्टी का एक एक्शन सीक्वेंस थम्ब्स अप के विज्ञापन के लिए इस्तेमाल किया गया था.

दस

ये सलमान खान के सबसे पॉपुलर प्रोजेक्ट्स में से एक फिल्म थी, जो कभी रिलीज नहीं हो पाई. ये फिल्म 1997 में बन रही थी जब डायरेक्टर मुकुल एस की मौत हो गई. इस फिल्म में सलमान के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी थीं. ये फिल्म तो रिलीज नहीं हुई लेकिन 1999 में इसके साउंड ट्रैक को जरूर रिलीज किया गया था.

राजू राजा राम

इस फिल्म में सलमान खान के साथ जैकी श्रॉफ और गोविंदा थे. इस फिल्म को डायरेक्टर डेविड धवन बनाने वाले थे. लेकिन फिर प्रोडक्शन हाउस में पैसों की दिक्कत के चलते इसे रोक दिया गया.

आंख मिचोली

1997 में जुड़वा के आने के बाद डायरेक्टर अनीस बाज्मी ने सलमान खान को एक और फिल्म में डबल रोल करने के लिए साइन किया था. लेकिन सलमान डबल रोल करने के लिए अपनी शर्तें थीं, इसलिए बाद में फिल्म के आईडिया को ड्राप कर दिया गया.

जलवा

संजय दत्त, सलमान खान और अरमान कोहली को 1998 की इस एक्शन फिल्म में साइन करने के बाद डायरेक्टर केतन धवन ने एक पारिवारिक फिल्म बनाने का फैसला किया और इस फिल्म को छोड़ दिया.

नो एंट्री में एंट्री

फिल्म नो एंट्री के हिट होने के बाद इसके सीक्वल को बनाने का फैसला किया गया था. अनीस बाज्मी की इस फिल्म में सलमान खान डबल रोल करने वाले थे और इसकी स्क्रिप्ट भी तैयार थी. ये फिल्म कई सालों तक खबरों में रही लेकिन इसका कुछ हुआ नहीं.

हैंडसम

इस प्रोजेक्ट का ऐलान हुआ था. इसमें सलमान खान के साथ संगीत बिजलानी और नगमा को नजर आना था. हालांकि बाद में ये फिल्म नहीं बनी.

इंशाअल्लाह

सलमान खान और संजय लीला भंसाली 19 साल बाद दोबारा साथ काम करने वाले थे. इस फिल्म में आलिया भट्ट, सलमान खान की हीरोइन होने वाली थीं. लेकिन ये फिल्म ऐलान के कुछ समय बाद ही बंद हो गई. किसी को इसके बंद होने का कारण नहीं पता. सलमान खान ने एक अवॉर्ड शो के दौरान बताया था कि हिस्सा नहीं हैं. 

Back to top button