सलमान को ‘गोली मारने’ वाला ये हीरो दे चुका है उनके लिए ‘जान’ भी

बॉलीवुड में लोग अक्सर उगते सूरज को ही सलाम करते हैं। सूरज अस्त तो लोग उसे भूल ही जाते हैं…और इसका जीता-जागता उदाहरण है ये हीरो।सलमान को 'गोली मारने' वाला ये हीरो दे चुका है उनके लिए 'जान' भीकभी इस हीरो के चॉकलेटी चेहरे पर लड़कियां मर मिटती थीं, लेकिन एक गलत कदम ने इस हीरो और उसके करियर को गर्त में ही पहुंचा दिया। इस गलती को सुधारने की बहुत कोशिश की गई।

आखिरकार सलमान को इस हीरो की मदद के लिए आगे आना पड़ा। इस हीरो और उसके परिवार के लिए सलमान के एक मसीहा के तौर पर सामने आए।

ये हैं एक्टर इंदर कुमार। इंदर कुमार ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में आई फिल्म ‘मासूम’ से की थी। ये फिल्म फ्लॉप रही और इससे इंदर के करियर को कोई फायदा नहीं हुआ। सुपरस्टार बनने के चक्कर में इंदर कुमार ने क्या क्या नहीं किया लेकिन कोई सारी मेहनत पर पानी फिर गया।

जब लीड हीरो के तौर पर इंदर कुमार नहीं चल पाए तो मजबूरन उन्हें साइड हीरो के रोल करने पड़े। अपनी पहचान बनाने के लिए सालों तक उनकी जद्दोजहद जारी रही। फिल्में तो इंदर कुमार को खूब मिलीं लेकिन साइड हीरो के तौर पर वो बॉलीवुड में कामयाबी हासिल नहीं कर पाए।

 यह भी पढ़े: मिलिए दीपिका की बहन से, फिल्मों की बजाय इस फील्ड में कर रही है पिता का नाम रोशन

एक वक्त तो ऐसा भी आया जब उनकी फिल्में चलना ही बंद हो गईं। ऐसे में उन्हें टीवी का भी सहारा लेना पड़ा था। मशहूर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में इंदर कुमार मिहिर विरानी के लीड रोल में भी नजर आए।सालों की मशक्कत के बाद भी जब इंदर कुमार सुपरस्टार नहीं बन पाए तो वो निराश हो गए और इसी निराशा में उन्होंने शराब को गले लगा लिया था। इसका खुलासा उनकी पत्नी पल्लवी ने भी एक इंटरव्यू में किया था।

 

 

 

Back to top button