सलमान की भाभी बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात : सनी लिओनी

NEW DELHI, INDIA - JUNE 5: Bollywood actor Sunny Leone during an exclusive interview to promote Indian television reality show MTV Splitsvilla during Stars in the city series run by HTCity, on June 5, 2014 in New Delhi, India.. (Photo by Waseem Gashroo/Hindustan Times via Getty Images)

एक्ट्रेस सनी लिओनी का कहना है कि अरबाज खान के साथ फिल्म मिलना सौभाग्य की बात है। खबर है कि फिल्म ‘तेरा इंतजार’ में सनी और अरबाज की जोड़ी साथ नजर आएगी।

सनी ने कहा ‘हां यह बात सही है। मैं अरबाज खान के साथ काम करने की बात को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैं नहीं जानती हूं कि जिंदगी मुझे कहां ले जाएगी। ये सारी बातें कैसे होगी। लेकिन हां इतना जरूर है कि जो भी होता है उसके पीछे कोई कारण जरूर होता है।’

फिल्म को राजीव वालिया डायरेक्ट करेंगे। यह उनकी पहली फिल्म है। यह साल सनी लिओनी के लिए कुछ बिजी रहा है। उनकी दो फिल्में ‘मस्तीजादे’ और ‘वन नाइट स्टैंड’ रिलीज हुई। इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ में एक आइटम नंबर भी किया है।

अब सनी के पास अरबाज के साथ एक फिल्म है। सनी ने कहा ‘मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं। हर बात के लिए मैं हमेशा आभारी रहती हूं। बॉलीवुड में मेरे साथ जो भी हुआ है वो बरकत की ही बात है। यह महज अपवाद नहीं है। मैं बहुत उत्साहित हूं।’

आपको बता दें कि एमटीवी के रिअलिटी शो ‘स्पिल्ट्जविला’ के नौवें सीजन में सनी लिओनी बतौर होस्ट नजर आएंगी।

 साभार : नई दुनिया .कॉम 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button