वीडियो|: सलमान की बहन ने ऐसे किया बप्पा का स्वागत

सलमान खान के घर हर त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता हैं. वह फिर चाहे दीवाली हो या फिर ईद. बता दें कि अब हाल ही में सलमान की लाड़ली बहन अर्पिता खान शर्मा के घर भी बप्पा का स्वागत हुआ है. सोमवार की सुबह अर्पिता द्वारा पूरे रीति-रिवाजों के साथ गणेश जी का स्वागत किया गया है और खान परिवार में गणेश उत्सव का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा हैं. सलमान की बहन अर्पिता द्वारा हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से गणेशोत्सव के मौके पर बप्पा का अपने घर में स्वागत किया गया है.
बता दें कि इस दौरान अर्पिता की बड़ी बहन अलवीरा भी मौजूद रही और सोशल मीडिया पर इस मौके की कुछ तस्वीरें भी अब सामने आई हैं, जिसमे सलमान खान की दोनों बहने और मां समेत अन्य लोग शामिल हुए हैं और इस तस्वीर में आप सलमा को श्री गणेश की पूजा करते देख सकते हैं.

खुलासा: साहो में जबरदस्ती भरे गए बॉलीवुड सितारे, जानें क्यों…

हाल ही में अर्पिता की जो तस्वीरें सामने आईं हैं उनमें वो पर्पल कलर का लॉन्ग सूट पहने भगवान गणपति को अपने घर लाती हुई नजर आ रही हैं और इसका वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. खास बात यह है कि उन्होंने घर में गणेश भगवान की दो मूर्तियां स्थापित की हैं और इस तस्वीर में आप अर्पिता के बप्पा को बेहद करीब से देख सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/B15mqehnvdj/?utm_source=ig_embed

Back to top button