सर्दियों में जुकाम से पाना है तुरंत छुटकारा, तो अपनाये यह बेहतरीन नुस्खा

सर्दियों के इस मौसम में सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता क्योंकि थोड़ी सी अनदेखी जुकाम और नाक बहने की समस्या का कारण बनने लग जाती हैं। खासतौर से बच्चों को यह परेशानी बहुत जल्दी पकडती हैं और अपना शिकार बनाती हैं।
अगर समय रहते इसपर लगाम नहीं लगाई जाए तो यह कई अन्य बिमारियों का कारण बनने लगता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नुस्खे लेकर आए हैं जिनकी मदद से मिनटों में जुकाम और नाक बहने की समस्या से जल्द छुटकारा मिलेगा। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।

औषधि बनाने के लिए सामग्री
– लाल प्याज
– शहद
– एक कटोरी
– रेफ्रिजरेटर

औषधि बनाने का तरीका
– सबसे पहले गहरे लाल रंग की एक प्याज को छीलकर इसे टुकड़ों में काट लें।
– अब प्याज के टुकड़ों पर हाथों से शहद लगाएं या शहद में डुबाकर इसमें अच्छी तरह शहद लगा लें।
– प्याज के शहद लगे इन टुकड़ों को फ्रिज में रात भर के लिए रख दें।
– सुबह इसे रेफ्रिजरेटर से निकालकर रख दें।
– आधे घंटे बाद जब प्याज का तापमान सामान्य हो जाए, तो इसे खा लें और कटोरी की तली में बचे हुए शहद को भी खा लें।
– एक बार के प्रयोग में ही आपको सर्दी-जुकाम से राहत मिल जाएगी और नाक बहनी भी बंद हो जाएगी।
Back to top button