अफरीदी ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान को बताया…

उरी अटैक में शहीद हुए 19 सनिकों का बदला भारतीय जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर लिया है। भारतीय जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए एलओसी पार करके 7 आतंकी कैंपों को बर्बाद कर  38 आतंकवादियों को मार गिराया। भारत की इस कार्यवाई के बाद पूरे पाकिस्तान में खलबली मच गयी है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी भी अब भारत का ये रूप देखकर शांति की अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं।अफरीदी ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान को बताया...

 

पूर्व पाकिस्तानी कैप्टन शाहिद आफरीदी ने एक ट्वीट के जरिये भारत और पाकिस्तान से शांति बनाए रखने के लिए कहा है। अफरीदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि पाकिस्तान अमन पसंद देश है। क्यों हम इतना बड़ा कदम उठाए जब मसले बातचीत से भी हल किए जा सकते हैं। पाकिस्तान सभी मुल्कों के साथ मैत्रीपूर्ण रिश्ते चाहता है

शाहिद अफरीदी इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने इसके बाद एक और ट्वीट कर कहा कि जब 2 पड़ोसी आपस में लड़ते हैं तो दोनों घरों में नुकसान होता है।

बता दे कि शाहिद अफरीदी से पहले पाकिस्तान में विपक्ष के नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने भी एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं नवाज शरीफ को बताऊंगा कि मोदी को कैसे जवाब देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button