सरप्राइज’ दौरा, श्रीनगर के आर्मी पब्लिक स्कूल पहुचे धोनी, स्टूडेंट्स से की खास बातचीत

चैम्पियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी बुधवार को अचानक श्रीनगर के आर्मी पब्लिक स्कूल पहुंचे और छात्रों से बातचीत के दौरान खेलों और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया. सेना में मानद् लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी बादामीबाग कैंट में चिनार कोर मुख्यालय में स्थित स्कूल पहुंचे. उनके इस दौरे के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी. आर्मी पब्लिक स्कूल

चिनार कोर ने बुधवार को भारत के पूर्व कप्तान की फोटो ट्विटर पर डाली. इसमें लिखा गया कि लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद्) महेंद्र सिंह धोनी एपीएस श्रीनगर के उत्साही बच्चों से बातचीत करते हुए. खेलों और पढ़ाई के महत्व पर उन्होंने जोर दिया. 

इसे भी पढ़े: कई दिग्गज खिलाडियों को परेशान करने वाला ये भारतीय बॉलर आज 2 वक्त की रोटी के लिए कर रहा खेत का काम

धोनी पहली बार कश्मीर दौरे पर नहीं हैं. इससे पहले, वर्ष 2012 में विश्व कप विजेता कैप्टन ने सियाचिन ग्लेशियर के आर्मी बेस कैंप का दौरा किया था. इस दौरान धोनी ने भारतीय सेना के जवानों से बातचीत भी की थी.

भारत अभी श्रीलंका के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त है इसलिए टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके धोनी छुट्टियां मना रहे हैं. धोनी 10 दिसंबर से शुरू हो रहे सीमित ओवरों के खेल में टीम को ज्वाइन कर सकते हैं.

 
Back to top button