सरकार ने देशभक्ति के जोश में आसमान को भी नहीं बख्शा: महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एयर इंडिया के उस आदेश पर मंगलवार को ट्विटर पर सरकार पर निशाना साधा, जिसमें एयर इंडिया ने अपने सभी क्रू मेंबर और कॉकपिट क्रू के लिए फरमान जारी किया है।सरकार ने देशभक्ति के जोश में आसमान को भी नहीं बख्शा: महबूबा मुफ्ती

मुफ्ती ने ट्वीट किया और जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, मैं थोड़ी सरप्राइज हूं, आम चुनाव सिर पर हैं, ऐसे में सरकार ने देशभक्ति के जोश में आसमान को भी नहीं बख्शा। 

एयर इंडिया के स्टाफ को उड़ान की घोषणा के बाद बोलना होगा जय हिंद
गोर हो कि एयर इंडिया के निदेशक (संचालन) अमिताभ सिन्हा ने सोमवार को इस संबंध में एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से हर एक उड़ान की घोषणा के बाद सभी सदस्यों को जय हिंद बोलना होगा।

अधिकारियों के मुताबिक, नई एडवाइजरी देश के माहौल को देखते हुए स्टाफ के लिए रिमाइंडर है। इससे पहले भी एयर इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के तौर पर 2016 में अपने पहले कार्यकाल के दौरान अश्विनी लोहानी ने पायलट के लिए इसी तरह की एडवाइजरी जारी की थी।

लोहानी ने मई 2016 में अपने स्टाफ को भेजी चिट्ठी में कहा था कि विमान के कैप्टन को यात्रा के दौरान अपने यात्रियों से जुड़ा रहना चाहिए, पहले संबोधन के अंत में उन्हें जय हिंद बोलना चाहिए, जिसका जबरदस्त प्रभाव होगा। सरकार ने लोहानी को दोबारा एयर इंडिया का चेयरमैन नियुक्त किया है। उनका पहला कार्यकाल अगस्त 2015 से अगस्त 2017 तक था। 
Back to top button