सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने लड़कियों से साफ करवाया टॉयलेट

तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल का वीडियो सामने आया है जिसपर विवाद हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां टॉयलेट के फर्श को साफ करती दिख रही हैं।

कहा जा रहा है कि लड़कियों से ऐसा करने को स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा था। वीडियो में दिख रहा है कि लड़कियां लगातार रो रही हैं और टॉयलेट के फर्श पर ही बैठकर उसे साफ कर रही हैं। कुछ लड़कियां को हाथ से ही गंदे फर्श को साफ करती दिखीं।
यह मामला इसलिए भी गंभीर हो गया है क्योंकि हाल में वेल्लूर जिले में चार स्कूली छात्राओं ने सुसाइड कर लिया था। सभी की सुसाइड की वजह कम नंबर आने पर टीचर्स का बुरी तरह से डांटना बताया गया था।
जिस स्कूल में यह टॉयलेट साफ करवाने वाली घटना हुई है उसके बच्चे भी फिलहाल अपनी प्रिंसिपल के ऐसे व्यवहार के चलते तनाव में हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है।