सरकारी स्कूलों में दिवाली की सजावट देखने पहुंचे मदन दिलावर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जिले के स्कूलों में दिवाली की सजावट और प्रकाश व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। डीसीएम क्षेत्र के एक स्कूल में लाइटिंग नहीं होने पर उन्होंने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में जानकारी ली।
मंत्री मदन दिलावर रात 10:30 बजे अपने निवास रंगबाड़ी योजना से रवाना हुए। सबसे पहले वे छावनी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे, जहां विद्यालय साफ-सुथरा नजर आया और प्रकाश की झालरें जगमगा रही थीं। इसके बाद वे नया नोहर स्थित नए नयनोरा विद्यालय गए, जहां भी दीपदान के दीप प्रकाशमान थे।
नया नोहर से शिक्षा मंत्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवली अरब पहुंचे, जहां छोटे-छोटे दीपक मुख्य द्वार पर जगमगा रहे थे। वहीं डीसीएम क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंदिरा गांधी नगर में कोई प्रकाश व्यवस्था नहीं थी। मंत्री ने काफिले में मौजूद मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से दीये नहीं लगाए जाने के संबंध में जानकारी ली।
इसके बाद मंत्री मदन दिलावर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विज्ञान नगर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महावीर नगर तृतीय और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महावीर नगर थर्ड पहुंचे। इन तीनों विद्यालयों में प्रकाश व्यवस्था पर्याप्त थी और दीपक जल रहे थे।
इस तरह मंत्री ने शहर के विभिन्न विद्यालयों में दिवाली की सजावट और प्रकाश उत्सव का सफल निरीक्षण किया।