अब सरकारी दफ्तरों में भी राष्ट्रगान हो सकता है अनिवार्य, SC ने मांगा जवाब

SC राष्ट्रगान को लेकर एक बड़ा फैसला करने वाली है। अब सरकारी महकमों भी राष्ट्रगान को अनिवार्य किया जाएगा। ऐसे में SC ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर सरकारी दफ्तरों में राष्ट्रगान गाया जाना अनिवार्य किए जाने की मांग वाली याचिका पर जवाब मांगा है। कोर्ट ने सरकार से राष्ट्रगान और राष्ट्रध्वज के प्रचार एवं प्रसार के लिए राष्ट्रीय नीति बनाए जाने पर भी जवाब मांगा है।

अभी अभी: पीएम मोदी ने पूरे हिन्दुस्तान के लिए कर दिया ये बड़ा काम, जो किसी ने सोचा भी…

अब सरकारी दफ्तरों में भी राष्ट्रगान हो सकता है अनिवार्य, SC ने मांगा जवाब

वही केरल फिल्म सोसाइटी की ओर से वरिष्ठ वकील सीयू सिंह ने सिनेमा हॉल में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाए जाने के ऑर्डर को वापस लेने की मांग की है।उन्होंने कहा, कोर्ट को विधायिका के दायरे में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।सिंह ने कहा कि कानून बनाना संसद का काम था और कोर्ट के फैसले से अधिकारों के सिद्धांत का उल्लंघन हुआ है।

Back to top button