समोसे का पेमेंट हुआ फेल तो वेंडर ने की ऐसी घटिया हरकत

एक यात्री नीचे उतरा, समोसा लेने गया और वह पेमेंट ऑनलाइन करने लगा, लेकिन ट्रांजेक्शन फेल हो गया। इतने में ट्रेन चल दी। घबराया यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए भागा, लेकिन पीछे से समोसे वाले ने उसकी कॉलर पकड़ ली और बोला- पैसे दो! वह कहता है कि कैश नहीं है।
सफर के दौरान लोग चाय और समोसे का आनंद लेना नहीं भूलते हैं। लेकिन जबलपुर स्टेशन पर कुछ ऐसा हुआ, जो लोगों को हैरान कर दिया है। दरअसल, रेलवे प्लेटफॉर्म पर कुछ देर के लिए ट्रेन रुकी थी।
इस दौरान एक यात्री नीचे उतरा, समोसा लेने गया और वह पेमेंट ऑनलाइन करने लगा, लेकिन ट्रांजेक्शन फेल हो गया। इतने में ट्रेन चल दी। घबराया यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए भागा, लेकिन पीछे से समोसे वाले ने उसकी कॉलर पकड़ ली और बोला- पैसे दो! वह कहता है कि कैश नहीं है। इसके बाद भी सोमसे वाले ने कॉलर नहीं छोड़ी। मजबूरन शख्स को अपनी घड़ी उतारकर देनी पड़ी, ताकि उसकी ट्रेन न छूट जाए।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
इस घटना ने लोगों को अंदर तक हिला गिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद जबलपुर के डीआरएम को खुद मामले में दखल देना पड़ा। उन्होंने बताया कि वेंडर की पहचान हो गई है और उसे हिरासत में ले लिया गया है और उसका लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई चल रही है।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन प्लेटफॉर्म से चल रही है और यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए भाग रहे हैं। इस बीच एक युवक भी दौड़ता है, लेकिन प्लेटफॉर्म पर समोसा बेचने वाला वेंडर उसकी कॉलर को पकड़ लेता है। वह शख्स से पेमेंट करने को कहता है। युवक बारकोड स्कैन करता है, लेकिन पेमेंट नहीं हो पाता है।
यात्री को हड़काता है वेंडर
वह गुजारिश करता है कि उसे समोसा नहीं चाहिए और जाने दें, क्योंकि ट्रेन छूट रही है। लेकिन वेंडर हड़काता है। मजबूर होकर युवक अपनी घड़ी उतारकर उसे देता है और ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ता है। वेंडर फिर भी उसे रोकता है और समोसा पकड़ाता है।
इस घटना के बाद डीआरएम जबलपुर ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने वीडियो शेयर करने वाले शख्स की पोस्ट पर आधिकारिक हैंडल @drmjabalpur से लिखा – वेंडर की पहचान कर ली गई है तथा आरपीएफ द्वारा उस पर प्रकरण दर्ज करते हुए हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही लाइसेंसी के लाइसेंस को रद्द करने की कार्यवाही भी की जा रही है।
लोगों की मांग यात्री को मिले घड़ी वापस
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 18 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब 10 हजार लोगों ने लाइक किया है। सैकड़ों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। लोगों का कहना है कि यात्री को उसकी घड़ी वापस मिलनी चाहिए।