समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों की कार और ट्रक से हुई भिड़त में सिचाई विभाग के चार कर्मचारी घायल

तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों की कार सड़क पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
क्षेत्र के मछली गांव निवासी उदयभान शुक्ल सरयू नहर खंड-तृतीय में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत हैं। गुरुवार को इनके पुत्र आशीष शुक्ल का तिलकोत्सव था। इसी में शामिल होने के लिए विभाग में डाकमैन के पद पर तैनाम विनोद राजहंस निवासी बाराबंकी, अमीन रामकृष्ण निवासी सिद्धार्थनगर, लिपिक विजय सिंह व अमित प्रजापति गोंडा जा रहे थे। क्षेत्र के ज्ञानीपुर रामप्रसाद-मछलीबाजार मार्ग पर स्थित मिश्रौलिया गोसाई के पास हादसा हो गया। प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि मामले की जानकारी की जा रही है।





