यूपी चुनाव: अब अखिलेश की इस चुनावी लिस्ट से बाहर हुए चाचा शिवपाल!

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अंदर चल रहे विवाद का असर पार्टी के फैसलों में साफ तौर पर देखा जा सकता है। चुनाव आयोग ने पार्टी और चुनाव चिह्न दोनों ही अखिलेश के हाथों में सौंप दिया था यही वजह है कि चाचा-भतीजे में चल रही उठा-पटक का असर नजर आ रहा है।
समाजवादी पार्टी के अंदर के विवाद का असर
हालांकि, पार्टी ने शिवपाल यादव को चुनाव का टिकट तो दे दिया, लेकिन पहले चरण के चुनाव के लिए जारी कैंपेनर्स की लिस्ट में शिवपाल यादव का नाम नहीं है। मंगलवार को सपा की जारी लिस्ट में मुलायम सिंह के भाई शिवपाल यादव का नाम नहीं दिया गया। वहीं, इससे पहले रविवार को समाजवादी पार्टी ने घोषणापत्र जारी किया था। इस वक्त भी मुलायम सिंह यादव और शिवपाल मौजूद नहीं रहे।
सीएम अखिलेश के इस बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट से बरामद हुआ 60 किलो सोना, मचा हडकंप
समाजवादी पार्टी चुनाव से पहले ही 2 खेमों में बंट चुकी है। अखिलेश के पास पार्टी विधायकों का पूरा समर्थन है और इस वजह से चुनाव आयोग के दरवाजे तक पहुंची पार्टी की लड़ाई में भी अखिलेश को ही सफलता मिली थी। आयोग ने पार्टी और उसके चुनाव चिह्न का अधिकार अखिलेश के हवाले ही किया था।





