समर टिप्स: सनस्क्रीन लगाने से पहले जान लें ये बातें, नहीं खराब होगी स्किन

अक्सर गर्मियों में शरीर का हर खुला हुआ पार्ट टैनिंग का शिकार हो जाता है। लेकिन, कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं, जो सिर्फ गर्मी के दिनों में ही सनस्क्रीन अप्लाई करती हैं। इसे सही ढंग से नहीं लगाने पर उसका पूरा फायदा नहीं मिल पाता इसलिए सूरज से अपनी त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए सनस्क्रीन लगाने के इन टिप्स पर जरूर गौर करें।
सनस्क्रीन लगाने के टिप्स:
# जब भी घर से बाहर निकलने के लिए त्वचा पर सनस्क्रीन लगा रही हों, तो सीधे सनस्क्रीन न लगाएं। पहले मॉइस्चराइजर लगाएं फिर सन प्रोटेक्टेंट लगाएं।
# घर से बाहर निकलने के 20 मिनट पहले सनस्क्रीन । ऐसा इसलिए, क्योंकि सनस्क्रीन में मौजूद तत्वों को सक्रिय होने में कम से कम 20 मिनट लगते हैं।
# जब आप धूप से घर लौटती हैं, तो थोड़ी देर के लिए त्वचा को कमरे के सामान्य तापमान तक आने दें। उसके बाद पानी से चेहरा साफ करें। चेहरा धोने के बाद टोनर जरूर लगाएं।
# गर्मी के दिनों में 12 से 4 के बीच घर से निकलने से बचें। इस दौरान धूप बहुत तेज होती है, जिससे त्वचा पर पिग्मेंटेशन और सनबर्न जैसी समस्याओं का खतरा बना रहता है।
Back to top button