समय से पहले ऑफिस पहुंचना पड़ा महंगा, कंपनी ने निकाला बाहर

स्पेन के एलिकांटे में एक युवती डिलीवरी कंपनी में काम करती थी और आदतन रोज अपनी ड्यूटी शुरू होने से काफी पहले ऑफिस पहुंच जाती थी।
ये बड़ी अजीब बात है कि दुनिया में जहां ज्यादातर लोगों को देर से ऑफिस पहुंचने पर डांट पड़ती है या कभी-कभी नौकरी तक चली जाती है, वहीं स्पेन में एक लड़की के साथ बिल्कुल उलटा हो गया। उसे इसलिए नौकरी से निकाल दिया गया क्योंकि वो रोज अपने काम की शिफ्ट शुरू होने से काफी पहले ऑफिस पहुंच जाती थी। सुनकर हंसी भी आती है और हैरानी भी होती है। सोशल मीडिया पर भी लोग यही कह रहे हैं कि क्या वाकई जल्दी आना इतनी बड़ी गलती हो सकती है। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी घटना के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइए जानते है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह मामला स्पेन के एलिकांटे शहर का है। यहां रहने वाली एक युवती एक डिलीवरी कंपनी में काम करती थी। उसकी ड्यूटी का समय था सुबह 7.30 बजे, लेकिन वह रोज 6.45 बजे से 7.00 बजे के बीच ऑफिस में मौजूद रहती थी। शुरुआत में कंपनी को लगा कि लड़की जिम्मेदार है। लेकिन कुछ महीनों बाद मैनेजरों को बात खटकने लगी। कंपनी का कहना था कि लड़की के इतनी जल्दी पहुंचने से उन्हें प्रबंधन में दिक्कतें हो रही थीं क्योंकि उस समय उसके पास कोई काम नहीं होता था और ऑफिस की व्यवस्था गड़बड़ा जाती थी।
पहले ऑफिस आने पर फंसी लड़की
साल 2023 में कंपनी ने उसे पहली चेतावनी दी। साफ कहा कि समय से पहले आने की जरूरत नहीं है। जब काम 7.30 बजे शुरू होता है तो उस वक्त आना ही ठीक है। लेकिन लड़की अपनी आदत के कारण जल्दी पहुंचना बंद नहीं कर पाई। कंपनी ने कई बार समझाया, मगर उसने बात को गंभीरता से नहीं लिया और रोज पहले की तरह ही जल्दी आकर बैठ जाती थी।
नौकरी से कर दिया बाहर
काफी समय तक चेतावनियों का असर न देखकर कंपनी ने इस साल की शुरुआत में उसे नौकरी से बाहर कर दिया। कंपनी का ये तर्क था कि वह जल्दी आकर न तो कोई काम करती थी और न ही इसकी कंपनी को जरूरत थी। उलटा मैनेजमेंट को व्यवस्था संभालने में परेशानी होती थी और ये कंपनी के तय नियमों के खिलाफ था। लड़की को ये फैसला बिल्कुल गलत लगा। उसे लगा कि जल्दी आने वाली बात को गलती कैसे माना जा सकता है। इसी बात को लेकर उसने एलिकांटे की सोशल कोर्ट में केस दायर किया और कंपनी के फैसले को चुनौती दी।
कोर्ट में भी मामला पड़ गया उल्टा
सबको लगा था कि कोर्ट उसके हक में फैसला सुनाएगी, लेकिन मामला उलटा पड़ गया। अदालत ने कंपनी के फैसले को सही ठहराया और कहा कि कर्मचारियों को तय नियमों का पालन करना ही चाहिए। इतनी जल्दी ऑफिस पहुंचकर वहां समय बिताना भी कंपनी की नीति के खिलाफ है, इसलिए कार्रवाई सही है। इस फैसले ने सोशल मीडिया पर चर्चा और भी बढ़ा दी।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शंस
लोगों ने इस मामले पर खूब मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। कई ने हैरानी जताई कि “पहली बार सुन रहे हैं कि जल्दी आने पर भी नौकरी जा सकती है।” एक यूजर ने मजाक में लिखा, “अगर ये इंडिया में होता तो बॉस उसका मंदिर तक बनवा देता।” किसी ने चुटकी ली कि “कंपनी चाहती क्या है? देर से आएंगे तो नाराज। जल्दी आएंगे तो भी नाराज। मतलब ऑफिस आना ही मत?”





